scriptसाल 2024 में आएगी खुशियों की बौछार, 2018 से निर्माणाधीन रिफाइनरी इस साल होगी पूरी | Union Ministry of Petroleum And Natural Gas Said Balotra Refinery Under Construction 2018 Will Completed in 2024 | Patrika News
जैसलमेर

साल 2024 में आएगी खुशियों की बौछार, 2018 से निर्माणाधीन रिफाइनरी इस साल होगी पूरी

जैसलमेर में तैयार हो रही, राजस्थान के सुनहरे भविष्य की तकदीर लिखने वाली रिफाइनरी से इस नए साल में खुशियों की बौछार होगी। क्यूंकि रिफाइनरी में निर्माणाधीन 10 से अधिक मुख्य प्रोसेस इकाइयों का कार्य इसी साल में पूरा हो जाएगा।

जैसलमेरJan 02, 2024 / 02:33 pm

Akshita Deora

refinary.jpg

जैसलमेर में तैयार हो रही, राजस्थान के सुनहरे भविष्य की तकदीर लिखने वाली रिफाइनरी से इस नए साल में खुशियों की बौछार होगी। क्यूंकि रिफाइनरी में निर्माणाधीन 10 से अधिक मुख्य प्रोसेस इकाइयों का कार्य इसी साल में पूरा हो जाएगा। वर्ष 2023 के अंतिम माह में केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव व संयुक्त सचिव ने तीन इकाइयों की प्री-कमिशनिंग करके एक तरह से संदेश दे दिया कि अब रिफाइनरी का कार्य पूर्णता की ओर बढ़ रहा है।

अब तक
●कुल लागत -72937
●अब तक व्यय-38,745 करोड़
●कार्यादेश-68188 करोड़

03 इकाइयों की प्री-कमिशनिंग-
●डीजल हाइड्रोट्रीटिंग यूनिट सब स्टेशन
●हाइड्रोजन जनरेशन यूनिट के सेटेलाइट रैक रूम
●रॉ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट

यह भी पढ़ें

युवाओं को नए साल में मिलेगा नौकरी का मौका, जनवरी से हो जाएगी शुरुआत, ये होंगी सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तारीख




मार्च 2024 में बनेगी ये यूनिट्स-
●सीडीयू-वीडीयू यूनिट
●डीसीयू यूनिट
●वीजीओ-एचडीटी यूनिट
यह भी पढ़ें

स्टूडेंट्स और कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, साल 2024 लाया बंपर छुट्टियां, यहां देखें Holiday List



फरवरी मार्च में
●अरब मिक्स क्रूड पाइप लाइन
● यूटीलीटी बॉयलर
●जून में दो यूनिट
●डीएफसीयू व एमएस ब्लॉक यूनिट

अक्टूबर में : पीएफसीसीयू यूनिट

https://youtu.be/wx35Ojw7AQk

Hindi News / Jaisalmer / साल 2024 में आएगी खुशियों की बौछार, 2018 से निर्माणाधीन रिफाइनरी इस साल होगी पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो