जैसलमेर में तैयार हो रही, राजस्थान के सुनहरे भविष्य की तकदीर लिखने वाली रिफाइनरी से इस नए साल में खुशियों की बौछार होगी। क्यूंकि रिफाइनरी में निर्माणाधीन 10 से अधिक मुख्य प्रोसेस इकाइयों का कार्य इसी साल में पूरा हो जाएगा।
जैसलमेर•Jan 02, 2024 / 02:33 pm•
Akshita Deora
जैसलमेर में तैयार हो रही, राजस्थान के सुनहरे भविष्य की तकदीर लिखने वाली रिफाइनरी से इस नए साल में खुशियों की बौछार होगी। क्यूंकि रिफाइनरी में निर्माणाधीन 10 से अधिक मुख्य प्रोसेस इकाइयों का कार्य इसी साल में पूरा हो जाएगा। वर्ष 2023 के अंतिम माह में केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव व संयुक्त सचिव ने तीन इकाइयों की प्री-कमिशनिंग करके एक तरह से संदेश दे दिया कि अब रिफाइनरी का कार्य पूर्णता की ओर बढ़ रहा है।
अब तक
●कुल लागत -72937
●अब तक व्यय-38,745 करोड़
●कार्यादेश-68188 करोड़
03 इकाइयों की प्री-कमिशनिंग-
●डीजल हाइड्रोट्रीटिंग यूनिट सब स्टेशन
●हाइड्रोजन जनरेशन यूनिट के सेटेलाइट रैक रूम
●रॉ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट
Hindi News / Jaisalmer / साल 2024 में आएगी खुशियों की बौछार, 2018 से निर्माणाधीन रिफाइनरी इस साल होगी पूरी