भणियाणा पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांसफार्मर बरामद किया है। भणियाणा पुलिस के अनुसार गत 2 दिसंबर को डिस्कॉम के कार्यवाहक कनिष्ठ अभियंता पूनमराम ने रिपोर्ट पेश की थी कि डूंगरे की ढाणी सरहद में एटीसी टॉवर के पास लगा 5 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी हो गया है। जिस पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार थानाधिकारी देवाराम के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल दिनेश, जयराम, किरताराम, बनवारीलाल, बाबूसिंह की टीम का गठन किया गया। टीम की ओर से ट्रांसफार्मर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सांकड़ा निवासी मसूरखां पुत्र अब्दुलखां और हमीदखां पुत्र सलीमखां को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रांसफार्मर बरामद किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।