scriptआसमान से आफत बरसने का सिलसिला जारी, 1.7 डिग्री चढ़ा पारा | Patrika News
जैसलमेर

आसमान से आफत बरसने का सिलसिला जारी, 1.7 डिग्री चढ़ा पारा

जैसलमेर शहर में सूरज की किरणों के रूप में आफत बरसने का सिलसिला मंगलवार को न केवल जारी रहा बल्कि सोमवार के मुकाबले उसकी तीक्ष्णता और बढ़ गई। शहर का अधिकतम तापमान एक बार फिर 45 डिग्री को पार कर गया और यह 45.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

जैसलमेरMay 21, 2024 / 08:13 pm

Deepak Vyas

jaisalmer
जैसलमेर शहर में सूरज की किरणों के रूप में आफत बरसने का सिलसिला मंगलवार को न केवल जारी रहा बल्कि सोमवार के मुकाबले उसकी तीक्ष्णता और बढ़ गई। शहर का अधिकतम तापमान एक बार फिर 45 डिग्री को पार कर गया और यह 45.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को 4 दिनों के अंतराल के बाद अधिकतम तापमान 44 डिग्री पर आया था। मंगलवार की सुबह से शुरू हुआ तन झुलसाने वाली गर्मी का सिलसिला देर शाम तक अनवरत रूप से जारी रहा। दोपहर में लू के थपेड़ों ने सडक़ों पर निकले लोगों की हालत खस्ता कर दी। हर कोई अपने सिर-चेहरे आदि का बचाव करता नजर आया। सूरज का ताप इतना ज्यादा है कि कोलतार की सडक़ें बेतहाशा ढंग से गर्मी फेंक रही है। शहर के व्यस्त सडक़ मार्गों से लेकर बाजार आदि दोपहर से लेकर शाम तक वीरान ही दिखाई दे रहे हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग होटलों-रिसोट्र्स आदि में बने स्विमिंग पूल में नहाने के लिए पहुंचने लगे हैं।

Hindi News/ Jaisalmer / आसमान से आफत बरसने का सिलसिला जारी, 1.7 डिग्री चढ़ा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो