तिरंगा स्वाभिमान का प्रतीक, करें सम्मान : राठौड़
पोकरण. भाजपा नेताओं ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बूथ स्तरीय बैठकें ली और तिरंगे झंडे वितरित किए। भाजपा नेता पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने सरपंच रतनसिंह जोधा फलसूण्ड, करणीदान, भूरदान कजोई, सवाईराम, राजेन्द्रसिंह, नरपतसिंह भैंसड़ा, महेशदान चारण, राधेश्याम आदि के साथ सांकड़ा, खेतासर, नया सांकड़ा, लूणाकल्लां, मोतीसर, भैंसड़ा, राजगढ़, कजोई, फलसूण्ड, रावतपुरा, नेतासर, भीखोड़ाई, जसवंतपुरा, जैमला आदि गांवों का दौरा किया। यहां बूथ स्तरीय बैठकें लेते हुए भाजपा नेता राठौड़ ने कहा कि तिरंगा झंडा देश के स्वाभिमान का प्रतीक है। जिसका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य व दायित्व है। उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर सरकार की ओर से हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया है। उन्होंने आमजन से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। साथ ही भैंसड़ा व अन्य गांवों में रविवार को अपनी ओर से 500 तिरंगे नि:शुल्क वितरित किए। इसी प्रकार उन्होंने बैठक के दौरान केन्द्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जनविरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े है। सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी समस्याओं से झूंझ रहे हैै। जिनके निराकरण को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा शीघ्र ही सड़कों पर उतरेगी और राज्य सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
Hindi News / Jaisalmer / तिरंगा स्वाभिमान का प्रतीक, करें सम्मान : राठौड़