जैसलमेर

यहां जाम हो रहा आम, अब यातायात की क्या बताएं बात ?

रामदेवरा गांव में चरमराई यातायात व्यवस्था के कारण आए दिन जाम की स्थिति हो रही है। ऐसे में आमजन को परेशानी हो रही है। लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

जैसलमेरNov 08, 2024 / 08:20 pm

Deepak Vyas

रामदेवरा गांव में चरमराई यातायात व्यवस्था के कारण आए दिन जाम की स्थिति हो रही है। ऐसे में आमजन को परेशानी हो रही है। लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। विशेष रूप से मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, पोकरण रोड, नाचना रोड आदि जगहों पर ज्यादा भीड़ रहती है। इसके साथ ही यहां पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। ऐसे में आए दिन यातायात व्यवस्था लडखड़़ा रही है और आमजन को परेशानी हो रही है। इसी तरह परचा बावड़ी, मंदिर रोड, पहले पुलिए के पास भी भीड़ देखी रहती है। यहां यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है। विशेष रूप से जब रेल के आने का समय होता है, उस समय यातायात व्यवस्था इस हद तक बिगड़ जाती है कि आमजन का पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है।

पार्किंग की सुविधा नहीं, सामान सडक़ों पर

रामदेवरा धार्मिक स्थली होने के कारण यहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते है। इनमें भी अधिकांश श्रद्धालु अपने वाहनों से यहां आते है। ऐसे में प्रशासन की ओर से पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। निजी पार्किंग कथित तौर पर मनमाना किराया लेते है, ऐसे में यात्रियों को मजबूरन मुख्य सडक़ों के किनारे वाहन खड़े करने पड़ते है। गांव में मुख्य बाजार की सडक़ो पर जगहों पर दुकानदारों की ओर से सामान, टेबल, कुर्सियां आदि सडक़ों पर रख देने से सडक़ की चौड़ाई कम हो गई है। संकरी सडक़ों पर वाहनों का जाम लग जाता है। लोगों का सडक़ों पर पैदल चलना भी दुश्वार भी हो गया है।

गति पर भी नियंत्रण नहीं

गांव में रेलवे स्टेशन रोड सबसे अधिक व्यस्ततम सडक़ है। यहां दिन रात राहगीरों, वाहन चालकों व श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है। मार्ग पर गांव के कई युवाओं की ओर से तेज गति से मोटरसाइकिल व अन्य वाहन दौड़ाए जाते है, ऐसे में यहां हर समय हादसे का भय बना रहता है।

Hindi News / Jaisalmer / यहां जाम हो रहा आम, अब यातायात की क्या बताएं बात ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.