जैसलमेर

राजस्थान में यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक, नए साल से पहले ही शहर हुआ सैलानियों से गुलजार

जैसलमेर में दर्शनीय स्थलों व बाजारों में देशी सैलानियों के हुजूम उमड़ते नजर आ रहे हैं। सैलानियों को यहां के मौसम में दिन की खुशनुमा धूप और सुबह-शाम की सहन करने योग्य ठंडक की अनुकूलता रास आ रही है।

जैसलमेरDec 17, 2024 / 10:01 pm

Suman Saurabh

सैलानियों से जैसलमेर हुआ गुलजार

जैसलमेर। स्वर्णनगरी का पर्यटन व्यवसाय इन दिनों उफान पर है। जहां तक नजर जा रही है, दर्शनीय स्थलों व बाजारों में देशी सैलानियों के हुजूम उमड़ते नजर आ रहे हैं। यह भीड़ सोनार दुर्ग, गड़ीसर और पटवा हवेलियों पर जहां दिन के दौरान नजर आती है, वहीं शाम के समय सम के धोरों पर नमूदार होती है।
गड़ीसर सरोवर व बाजारों में शाम से लेकर रात करीब 9 बजे तक भी भी सैलानियों की रेलमपेल अच्छी संख्या में बनी हुई है। एक अनुमान के अनुसार दिसम्बर के पहले पखवाड़े में ही करीब 50 हजार सैलानी जैसलमेर का भ्रमण कर जा चुके हैं, जबकि क्रिसमस और नए वर्ष के मौके का दौर अभी आना शेष है। यह आने वाले दिनों के लिहाज से शुभ संकेत माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें

विंटर में यहां लीजिए पर्यटन का मजा, राजस्थान के ये 2 शहर हैं टॉप टूरिस्ट प्लेस

मौसम की मेहरबानी

जैसलमेर में पर्यटकों की भारी भीड़ के लिए अनुकूल मौसम को भी श्रेय दिया जा रहा है। दरअसल, नवम्बर माह में अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री के आसपास रहा था। ऐसे में दिवाली व बाद के दिनों में गुजरात जैसे पड़ोसी राज्य के बाशिंदे बड़ी संख्या में कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के साथ गोवा जैसे राज्यों में पर्यटन के लिए चले गए थे।
अब दिसम्बर में चूंकि जैसलमेर में भी मध्यम श्रेणी की सर्दी पड़ रही है। यही कारण है कि गुजरात व आसपास के राज्यों के साथ राजस्थान के विभिन्न जिलों के पर्यटक जैसलमेर सहित राजस्थान के अन्य पर्यटन केंद्रों पर भीड़ उमड़ने लगी है। सैलानियों को यहां के मौसम में दिन की खुशनुमा धूप और सुबह-शाम की सहन करने योग्य ठंडक की अनुकूलता रास आ रही है।

12 प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं जैसलमेर जिले में

1. जैसलमेर किला (सोनार किला)

2. पटवों की हवेली

3. सालिम सिंह की हवेली

4. नाथमल की हवेली

5. सम सैंड ड्यून्स (रेगिस्तान सफारी)

6. गड़ीसर झील

7. जैसलमेर युद्ध संग्रहालय

8. बड़ा बाग

9. डेजर्ट नेशनल पार्क

10. तनोट माता मंदिर

11. कुलधरा गाँव (भूतिया गाँव)

12. व्यास छतरी

यह भी पढ़ें

सर्दी में आर्कषण का केंद्र है राजस्थान के ये पर्यटन स्थल

Hindi News / Jaisalmer / राजस्थान में यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक, नए साल से पहले ही शहर हुआ सैलानियों से गुलजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.