सैलानियों में उत्साह
धोरां धरती में नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए हजारों सैलानी बेताब रहते हैं। हकीकत यह है कि जैसलमेर में क्रिसमस से ठीक पहले से सैलानियों के हजारों की तादाद में आने का सिलसिला अब ऐसा परवान चढ़ा है कि शहर की फिजां ही बदल गई है। शाम के समय तक सोनार दुर्ग में सुबह जैसी भीड़ शुक्रवार को नजर आई। दूसरी तरफ सम के धोरों पर जहां तक नजर जा रही है, सैलानियों की मौजूदगी नजर आ रही है। सैलानियों की बम्पर आवक होने से उत्साहित पर्यटन व्यवसायियों ने नववर्ष से पूर्व अपने प्रतिष्ठानों को रंगीन रोशनियों से सजा दिया है। दूधिया रोशनी से नहाए मार्ग, रोशनी से जगमगाती होटलें व प्रमुख पर्यटन स्थलों पर की गई सजावट से स्वर्णनगरी का नजारा तो बदला ही है, साथ ही सम के कतार से लगे रिसोट्र्स में लाइटिंग से अलग दृश्य नजर आ रहा है।