ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
जैसलमेर. जिला पर्यावरण समिति के तत्वावधान में करणी बाल मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया। ओजोन परत दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरुकता एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना तनेराम मेघवाल ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए मार्गदर्शन किया। ओजोन परत के क्षरण को रोकने के लिए जहरीली गैसो, सीएफ.सी व वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाले कारणों जैसे वाहनों का अत्यधिक उपयोग, इलेक्ट्रोनिक उपकरणों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान जल जीवन मिशन अधिकारी जितेन्द्रसिंह शेखावत ने बाल संसद के माध्यम से पृथ्वी पर हो रहे जल प्रदूषण को कम करने व जल संरक्षण की जानकारी दी । इसी कडी़ में क्षेत्रीय वन अधिकारी श्याम सुन्दर नागौरा ने बच्चों को ओजोन परत के क्षरण के कारक जैसे प्लास्टिक जलाना, टायर जलाना, फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं, खेतों में रासायनिक उवर्रक का उपयोग कम करने का संदेश दिया। बच्चों एवं समारोह में उपस्थित सभी लोगों को प्रति वर्ष, प्रति व्यक्ति एक पौधा लगानें की शपथ दिलाई। ओजोन दिवस पर वन विभाग की ओर से विद्यालय में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई, जैसे निबंध, चि़त्रकला व भाषण प्रतियोगिता तथा प्रतियोगिता में प्रथम, दितीय, तृतीय आने वाले बालक-बालिकाओं को अतिथियों की ओर से पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन संतोष विश्नोई व पदम कुमावत और घनश्याम ने किया। करणी बाल मन्दिर विद्यालय के संयोजक बाबूदान चारण ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण करवाकर उनकी रक्षा का संकल्प एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुरली मनोहर छंगाणी, प्रेमाराम पुरुषोतम परिहार, हेमलता पंवार, अर्जुन सिंह, कल्याणसिंह जोधा, पुष्पा माली आदि ने विद्यालय परिसर में पवित्र पौधा तुलसी के पौधे का रोपण करवाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत करवाई।