जैसलमेर

अपराधों पर कसें लगाम, फरियादियों को दें राहत : गोदारा

– पुलिसकर्मियों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

जैसलमेरJul 17, 2021 / 09:11 pm

Deepak Vyas

अपराधों पर कसें लगाम, फरियादियों को दें राहत : गोदारा


पोकरण. क्षेत्र के सांकड़ा गांव में स्थित पुलिस थाने में शुक्रवार को पुलिसकर्मियों की बैठक पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए उपाधीक्षक गोदारा ने कहा कि थाने आने वाले प्रत्येक परिवादी की शिकायत का त्वरित निस्तारण हो, इसके लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने, क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने, अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास की भावना कायम रखने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र में संचालित हो रहे सोलर व विंड कंपनियों के आसपास क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने, किसी भी तरह संदिग्ध गतिविधि पर निगाहें चौकस रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिलेभर में विशेष रूप से स्थायी वारंटियों की धरपकड़, लम्बित प्रकरणों के निस्तारण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सांकड़ा थानाक्षेत्र के स्थायी वारंटियों को पकडऩे, क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने, लम्बित प्रकरणों का अनुसंधान पूर्ण कर शीघ्र निस्तारण करने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। बैठक में थानाधिकारी हनुमानराम विश्रोई ने क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, लम्बित प्रकरणों, विभिन्न गतिविधियों आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

Hindi News / Jaisalmer / अपराधों पर कसें लगाम, फरियादियों को दें राहत : गोदारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.