अतिक्रमियों की पहचान
उपनिवेशन विभाग ने पटवारी से मौका मुआयना करवा कर 64 अतिक्रमियों की पहचान की और उन्हें 400 रुपए प्रति बीघा जुर्माना भरने का नोटिस जारी किया। इनमें से 30 व्यक्तियों ने जुर्माने के तौर पर लगभग पांच लाख रुपये जमा किए, लेकिन रसीदें अब तक नहीं दी गईं। ग्राम मंधा के तोगाराम, दुर्गाराम, गुमानाराम आदि बताते हैं कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
80 प्रतिशत का खराबा !
ग्रामीणों का कहना है कि सर्वे में 80 प्रतिशत भूमि को खराबा घोषित कर बाकी अतिक्रमियों को कथित तौर पर बचाने की कोशिश की जा रही है, जबकि हकीकत में अतिक्रमियों ने हाल ही में इन जमीनों से लाखों की फसलें काटी हैं।
जिम्मेदार बोले – करवाएंगे जांच
उपनिवेशन तहसील मोहनगढ़-2 के कार्यवाहक तहसीलदार सवाईसिंह चारण का कहना है कि उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति से जुर्माना वसूला गया है और रसीद नहीं दी गई है तो उसकी भी जांच कर रसीदें उपलब्ध कराई जाएंगी।