परमाणुनगरी को चमकाने की कवायद
कस्बे में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए नगरपालिका की ओर से रोड लाइटों को दुरुस्त कर रोशनी व्यवस्था को सुधारने का कार्य किया गया है। नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित व अधिशासी अधिकारी जोधाराम विश्नोई ने बताया कि कस्बे के मुख्य मार्गों पर लगी लाइटों को ठीक करवाकर रोशनी व्यवस्था को सुचारु किया गया है। इसके अलावा कस्बे के विभिन्न गली मोहल्लों में सफाई व्यवस्था को भी अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाए गए है और सुबह व शाम दो पारी में सफाई करवाई जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद
पुलिस की ओर से दीपावली के त्यौहार को देखते हुए गश्त बढ़ाई गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीणकुमार सैन, उपाधीक्षक भवानीसिंह राठौड़ व थानाधिकारी बाबूराम के निर्देशन में कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। दीपावली के त्यौहार पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। भीड़ भाड़ भरे क्षेत्रों में सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे है। पुलिसकर्मी राउंड -द-क्लॉक अलग-अलग जगहों पर गश्त कर रहे है। कस्बे के भीड़ भाड़ भरे स्थलों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात कर यातायात व्यवस्था सुचारु करने का कार्य किया जा रहा है।
जहां नजर, वहां उत्साह
इस वर्ष बाजारों में उत्पाद व सामान बीते कुछ वर्षों की अपेक्षा महंगे नजर आ रहे है। महंगाई के बावजूद आमजन में उत्साह चरम पर है। बाजारों में अच्छी खरीदारी से व्यापारी उत्साहित नजर आ रहे है। धनतेरस से पूर्व ही लोग बाजारों में खरीदारी करने पहुंच रहे है। इसके अलावा कार, मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रोनिक सामान की बुकिंग भी हो रही है।
बिक रहे है मिट्टी के दीपक, प्रतिमाएं व खिलौने
कस्बे में स्थानीय कुंभकार समाज की ओर से लाल मिट्टी से दीपक, गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं और मिट्टी के गुल्लक व खिलौने बनाए जाते है। कस्बे में आज भी मिट्टी के दीपक व आकर्षक प्रतिमाओं व अन्य सामान की मांग के चलते कुम्हार समाज के लोग हाथ ठेलों पर इन वस्तुओं को भी सजाकर घूम-घूमकर बेचने का कार्य करते है। कुंभकार हस्तकला विकास समिति के प्रभारी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि कस्बे के मुख्य बाजारों, मुख्य मार्गों पर हाथ ठेलों पर सजे इस तरह के मिट्टी से हस्तनिर्मित दीपक, प्रतिमाएं व खिलौने भी स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए है और लोग इनकी जमकर खरीदारी कर रहे है। जिससे रोजगार मिल रहा है।
बिक्री के लिए बाजार हुए गुलजार
कस्बे में इस बार दीपावली पर्व के मौके पर सामान की बिक्री को लेकर दुकानदारों की ओर से अपने प्रतिष्ठानों के आगे रंग बिरंगे शामियाने लगाकर दुकानों के आगे तरह-तरह के सामान की भरमार लगा दी है और सोडियम व मर्करी लाइटों की चकाचौंध से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के जतन किए गए है। कस्बे के गांधी चौक, किला रोड, जयनारायण व्यास सर्किल व अस्पताल मार्ग तक की दुकाने बिक्री के लिए सज-धज कर तैयार है। बाजार में स्टील बर्तन, लकड़ी के फर्नीचर, प्लास्टिक आइटमों, इलेक्ट्रीकल के सामान के अलावा सैंकड़ों आइटमों की बिक्री के लिए दुकानदारों की ओर से अपने प्रतिष्ठानों के आगे सामान सजाकर रखा है।
सोने-चांदी के आभूषणों की भी होगी खूब खरीदारी
दीपावली के मौके पर आम जरुरतों की आवश्यकता के सामान खरीदने के अलावा लोगों की ओर से सोने-चांदी के आभूषण भी विशेष तौर से खरीदे जाएंगे। धनतेरस व दीपावली के दिन को शुभ मानते हुए लोग आगामी महीनों में अपने घरों में होने वाले विवाह या अन्य मांगलिक कार्यों पर उपयोग लेने के लिए सोने-चांदी के आभूषणों को दीपावली के दिन खरीदकर रख लेते है। कस्बे में सोने-चांदी के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को सजाकर रख दिए है। इसके अलावा कस्बे में निवास कर रहे बाहरी क्षेत्र के नौकरी पेशे वाले लोगों की भी सोने चांदी के आभूषण खरीदने में ज्यादा रुचि देखी गई है।
वाहनों की खरीद में भी रुचि
दीपावली पर्व पर वाहनों की बिक्री अधिक रहने की संभावनाएं है। गत कुछ वर्षों में पोकरण कस्बे में महिलाओं, बालिकाओं व युवतियों के साथ घरेलू कार्य के लिए स्कूटी का प्रचलन बढ़ गया है। इसको देखते हुए वाहन शो-रूमों के बाहर बिक्री के लिए रखी स्कूटियों की संख्या अधिक देखी गई है। इसी प्रकार अलग-अलग तरह की मोटरसाइकिलों के साथ कार, एसयूवी की खरीदारी को लेकर भी उत्साह देखा जा रहा है।