scriptकेरालिया पॉवर ट्रांसफार्मर से 1800 लीटर तेल चुरा ले गए चोर | Patrika News
जैसलमेर

केरालिया पॉवर ट्रांसफार्मर से 1800 लीटर तेल चुरा ले गए चोर

लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव में डिस्कॉम जीएसएस पर लगे पॉवर ट्रांसफार्मर से शुक्रवार रात चोर 1800 लीटर तेल चुरा ले गए, जिस पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को सुबह कार्मिक जब जीएसएस पहुंचे तो सामान बिखरा था तथा पॉवर ट्रांसफार्मर के आसपास तेल भी गिरा हुआ था।

जैसलमेरApr 20, 2024 / 07:15 pm

Deepak Vyas

keraliya jaisalmer news
लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव में डिस्कॉम जीएसएस पर लगे पॉवर ट्रांसफार्मर से शुक्रवार रात चोर 1800 लीटर तेल चुरा ले गए, जिस पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को सुबह कार्मिक जब जीएसएस पहुंचे तो सामान बिखरा था तथा पॉवर ट्रांसफार्मर के आसपास तेल भी गिरा हुआ था। उनकी सूचना पर लाठी डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता राहुल गर्ग तथा लाठी पुलिस थाने से थानाधिकारी सुखराम बिश्नोई, सहायक उपनिरीक्षक भेराराम सेन पुलिस बल के साथ जीएसएस पहुंचे और मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि चोरों ने यहां लगे पॉवर ट्रांसफार्मर से 1800 लीटर तेल चुरा लिया है, जिसकी बाजार कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी गई है। लाठी डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता राहुल गर्ग ने लाठी पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि केरालिया गांव में डिस्कॉम का 33/11 केवी जीएसएस स्थित है। शुक्रवार रात चोरों ने यहां अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया तथा पॉवर ट्रांसफार्मर में तोडफ़ोड़ करते हुए 1800 लीटर तेल चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।गौरतलब है कि केरालिया गांव में स्थित जीएसएस चोरों के निशाने पर है। यहां आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है। पूर्व में भी यहां करीब 1700 लीटर तेल चोरी हाेने की वारदात सामने आ चुकी है।

Home / Jaisalmer / केरालिया पॉवर ट्रांसफार्मर से 1800 लीटर तेल चुरा ले गए चोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो