जैसलमेर

यहां गंदगी का साम्राज्य, आवागमन हुआ दुश्वार

पोकरण कस्बे के गुराणियों की गली में आए दिन नाली के ओवरफ्लो होने के कारण कीचड़ सडक़ पर जमा हो रहा है। ऐसे में आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है।

जैसलमेरDec 17, 2024 / 08:29 pm

Deepak Vyas

ds

पोकरण कस्बे के गुराणियों की गली में आए दिन नाली के ओवरफ्लो होने के कारण कीचड़ सडक़ पर जमा हो रहा है। ऐसे में आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार कस्बे के गुराणियों की गली में घनी आबादी निवास करती है, साथ ही गांधी चौक से एको की प्रोल होते हुए राजकीय अस्पताल व जोधपुर रोड की तरफ जाने वाले राहगीर व वाहन चालक भी यहीं से गुजरते है। गुराणियों की गली में सफाई व्यवस्था लडखड़़ाई हुई है। ऐसे में आए दिन कचरा व मलबा सडक़ के किनारे जमा हो जाता है। समय पर सफाई नहीं होने पर कचरा व मलबा नालियों में भर जाता है और गंदा पानी ओवरफ्लो होने लगता है। यह समस्या आए दिन हो रही है।

जलापूर्ति ने बढ़ाई परेशानी

कस्बे के गुराणियों की गली में मंगलवार को नाली में जमा कचरे व मलबे के कारण गंदा पानी ओवरफ्लो हो गया। कुछ ही देर में तेज बहाव के साथ गंदा पानी सडक़ पर बहने लगा। इस दौरान मोहल्ले में जलापूर्ति शुरू हो गई। कई घरों में नलों पर टोटियां नहीं होने तो कुछ घरों में टांके ओवरफ्लो हो जाने के कारण नाली में पानी का दबाव बढ़ गया। तेज बहाव के साथ गंदा पानी सडक़ पर बहने लगा। ऐसे में गुराणियों की गली में करीब 100 मीटर की सडक़ पूरी तरह से कीचड़ से सन गई, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा तो यहां निवास कर रहे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया।

गड्ढ़ों से हादसे का भय

गंदा पानी व कीचड़ पूरी सडक़ पर जमा हो जाने के कारण क्षतिग्रस्त सडक़ में हुए गड्ढ़ों में कीचड़ भर गया। राजकीय अस्पताल व जोधपुर रोड सहित केन्द्रीय बस स्टैंड, एको की प्रोल जाने के लिए यही मार्ग है, जो व्यस्त होने से यहां दिन-रात आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में गड्ढ़ों में भरे कीचड़ के कारण यहां हादसे की आशंका बढ़ गई। आए दिन यह स्थिति बन रही है, बावजूद इसके नगरपालिका की ओर से सफाई व्यवस्था सुधारने एवं कीचड़ की समस्या के समाधान को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।

Hindi News / Jaisalmer / यहां गंदगी का साम्राज्य, आवागमन हुआ दुश्वार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.