जैसलमेर

विद्यालय में कार्यरत 12 अध्यापक, उपस्थित मिले तीन

नाचना क्षेत्र के सत्याया गांव में स्थित शहीद पदमसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक नियमित विद्यालय नहीं आने के कारण सोमवार को सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंचे।

जैसलमेरDec 02, 2024 / 08:32 pm

Deepak Vyas

नाचना क्षेत्र के सत्याया गांव में स्थित शहीद पदमसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक नियमित विद्यालय नहीं आने के कारण सोमवार को सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजय कुमार परिहार विद्यालय पहुंचे। ग्रामीण विश्वप्रतापसिंह ने बताया कि शहीद पदमसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सत्याया में 12 अध्यापक कार्यरत है। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से अध्यापक नियमित विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। विद्यार्थियों की अद्धZवार्षिक परीक्षा दिसंबर में होने वाली है और विद्यार्थियों का कोर्स अधूरा पड़ा हँ। सोमवार को ग्रामीण विद्यालय में 12 अध्यापको में से तीन अध्यापक उपस्थित मिले, जिससे नाराज ग्रामीणों ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजय कुमार परिहार को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजय कुमार परिहार विद्यालय पहुंचे और अभिभावकों के साथ अध्यापकों और विद्यार्थियों से बात कर कक्षावार अध्यापकों की ओर से करवाए गए कोर्स की जानकारी ली। ग्रामीणों ने अध्यापकों को विद्यालय में नियमित और समय पर पहुंचने और कोर्स पूरा करवाने के लिए पाबंद करने की मांग की।

Hindi News / Jaisalmer / विद्यालय में कार्यरत 12 अध्यापक, उपस्थित मिले तीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.