इस अवधि में होगा काम
सरकार के आदेशानुसार राज्य में 158 नगरीय निकायों जिनमें नगर निगम, नगरपालिका और नगरपरिषद शामिल हैं, के परिसीमन का काम शुरू होगा। इन निकायों के परिसीमन का ड्राफ्ट तैयार करके राज्य सरकार को आगामी 8 फरवरी तक भिजवाया जाना है। सरकार के जारी आदेशों के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारियों को एक दिसंबर से परिसीमन का काम शुरू करना होगा और उसका पहला ड्राफ्ट प्लान 30 दिसंबर तक बनाकर प्रकाशित करना होगा। गौरतलब है कि गत दिनों राज्य निर्वाचन आयोग ने भी सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर आगामी निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूचियां बनाने का काम शुरू करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को एक सप्ताह में डाटा एकत्रित करने वालों की सूची तैयार करके उन्हें काम पर लगाने के लिए कहा गया है।
सीमाओं में परिवर्तन संभव
जहां तक जैसलमेर नगरपरिषद का सवाल है, इसमें वार्डों की संख्या चाहे पिछली बार जितनी ही रहे लेकिन आगामी समय में होने वाले परिसीमन में वार्डों की भौगोलिक सीमाओं में परिवर्तन आ सकता है। पिछली बार परिसीमन करते हुए 10 वार्डों की बढ़ोतरी की गई थी लेकिन उसमें कई व्यावहारिक कमियां रहने की बात भी सामने आई थी। इस बार के परिसीमन में उन्हें दुरुस्त करने की गुंजाइश बनती है।