जैसलमेर

रुणिचा धाम में जग विख्यात मेला तो 12 किमी दूर पोकरण में भी मेले से कम नहीं माहौल

– दो दिन में पहुंचेंगे करीब 15 हजार श्रद्धालु, आएंगे बड़े जुलूस- बाबा के विवाह सहित होंगे विविध आयोजन

जैसलमेरSep 04, 2022 / 06:07 pm

Deepak Vyas

रुणिचा धाम में जग विख्यात मेला तो 12 किमी दूर पोकरण में भी मेले से कम नहीं माहौल


पोकरण. भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार माने जाने वाले जन-जन की आस्था से जुड़े लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए इन दिनोंं प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु रामदेवरा पहुंच रहे है। इनमें से सैंकड़ों श्रद्धालु पोकरण पहुंचकर भ्रमण कर रहे है तथा बाबा के गुरु बालीनाथ महाराज के आश्रम के दर्शन कर रहे है। जिसके चलते रामदेवरा से 12 किमी दूर पोकरण में भी मेले जैसा माहौल बना हुआ है। साथ ही अब 2 दिन में यहां हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे और एक रात पोकरण में रुककर रामदेवरा के लिए प्रस्थान करेंगे। गौरतलब है कि रामदेवरा में स्थित बाबा रामदेव की समाधि पर प्रतिवर्ष माह में अंतरप्रांतीय मेले का आयोजन किया जाता है। गत एक सप्ताह पूर्व रामदेवरा में मेले का विधिवत आगाज किया गया था। इससे पूर्व एक माह से रामदेवरा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जो लगातार जारी है। यहां पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर रहे है। इसके साथ ही पोकरण पहुंचकर बालीनाथ महाराज के आश्रम के दर्शन कर बालागढ़ फोर्ट, ऐतिहासिक सालमसागर व रामदेवसर तालाबों का भ्रमण कर रहे है। जिससे पोकरण में भी मेले जैसा माहौल बना हुआ है और बाजारों में रोनक नजर आ रही है।
हजारों श्रद्धालुओं की होगी आवक
गत 3 दिनों से बीकानेर व जोधपुर क्षेत्र से पदयात्री संघों की आवक शुरू हो चुकी है। बीकानेर से आने वाले श्रद्धालु सिहड़ा होते हुए सीधे रामदेवरा पहुंचते है। जबकि जोधपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ आसपास क्षेत्र से आने वाले पदयात्री संघ पोकरण होकर गुजरते है। ये संघ एक रात पोकरण में रुकते है। वाल्मिकी समाज का संघ शुक्रवार को पोकरण पहुंच गया। अब सोजती गेट संघ व सांसी समाज के संघ रविवार को सुबह पोकरण में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा भी कई छोटे-मोटे पदयात्री संघ पोकरण आएंगे और यहां रुकने के बाद अगले दिन रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करेंगे।
कपड़े के घोड़ों के साथ निकाली रैली
जोधपुर से वाल्मिकी समाज का संघ गुरुवार रात व शुक्रवार को शाम तक पोकरण पहुंचा। संघ में शामिल पदयात्रियों की ओर से शुक्रवार रात पोकरण में कपड़े के बड़े घोड़ों के साथ रैली निकाली गई। बाबा की ज्योत व कपड़े के बड़े घोड़ों के साथ पदयात्रियों ने राउमावि मैदान से व्यास सर्किल, स्टेशन रोड, सुभाष चौक से पुन: व्यास चौराहे होते हुए अंबेडकर सर्किल पर अपना डेरा डाला।
आज निकलेगी विशाल झंडा रैली
जोधपुर से दो बड़े पदयात्री संघ भी रविवार को सुबह पोकरण पहुंचेंगे। यह संघ फिलहाल पोकरण से 12 किमी दूर जोधपुर रोड पर डेरा डाले हुए है। रविवार को सुबह 6 बजे पड़ावस्थल से रवाना होकर 9 बजे पोकरण में प्रवेश करेगा। इसके साथ ही विशाल ध्वजाओं के साथ रैली निकाली जाएगी। जोधपुर रोड से यह रैली अस्पताल रोड, जयनारायण व्यास सर्किल पहुंचेगी। यहां रैली का समापन कर संघ में शामिल पदयात्री राउमावि मैदान, अंबेडकर सर्किल, स्टेशन रोड, उपखंड अधिकारी कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय के बाहर अपना पड़ाव डालेंगे। रविवार को दिनभर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ रात में जागरण होगा तथा सोमवार को सुबह रामदेवरा के लिए रवाना होगा।

Hindi News / Jaisalmer / रुणिचा धाम में जग विख्यात मेला तो 12 किमी दूर पोकरण में भी मेले से कम नहीं माहौल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.