कलश यात्रा का आयोजन
पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मदन मोहन मंदिर से निकली कलश यात्रा से हुआ। यह यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कथा स्थल माहेश्वरी सेवा सदन पहुंची। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान भक्तों में उत्साह और भक्ति की भावना देखते ही बनी।प्रथम दिन की कथा का सार
कथा के पहले दिन मायरा महात्मय, नरसीजी का जन्म, गोपेश्वर भगवान की कथा और कुमकुम पत्रिका लेखन जैसे प्रसंगों का वाचन किया गया। धर्मेश महाराज ने इन कथाओं के माध्यम से भक्तों को धर्म, भक्ति और त्याग का संदेश दिया।