जैसलमेर

कमरे का ताला तोड़कर आभूषण व नकदी चुरा ले गए चोर

पोकरण कस्बे के शिवपुरा में एक बंद पड़े मकान में चोरों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

जैसलमेरDec 30, 2024 / 08:37 pm

Deepak Vyas

पोकरण कस्बे के शिवपुरा में एक बंद पड़े मकान में चोरों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार मदासर हाल कस्बे के शिवपुरा कच्ची बस्ती निवासी चतुरदान ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह गत तीन दिन पूर्व गांव गया हुआ था और घर पर ताला लगा हुआ था। सोमवार को सुबह गांव से पोकरण आया और घर का दरवाजा खोला तो एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो एक संदूक में रखे दो-तीन तोला सोने, एक किलो चांदी के गहने व सात हजार रुपए नकद व कुछ अन्य सामान गायब थे, जो चोर चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सोमवार को हेड कांस्टेबल रामसिंह ने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना किया। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक भगवानाराम की ओर से की जा रही है।

Hindi News / Jaisalmer / कमरे का ताला तोड़कर आभूषण व नकदी चुरा ले गए चोर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.