जैसलमेर

दिन में 1.8 कम तो रात में 1.5 डिग्री बढ़ गया तापमान

जैसलमेर में मौसम रोज नए रंग दिखा रहा है। दिन में गर्मी और रात व अलसुबह ठंडक के गत दिनों से चल रहे दौर के बीच सोमवार को विपरीत असर नजर आया।

जैसलमेरNov 11, 2024 / 08:31 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर में मौसम रोज नए रंग दिखा रहा है। दिन में गर्मी और रात व अलसुबह ठंडक के गत दिनों से चल रहे दौर के बीच सोमवार को विपरीत असर नजर आया। जहां दिन का तापमान 1.8 डिग्री कम हो गया वहीं रात के पारे में 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई। मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.0 व न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया जबकि गत रविवार को यह क्रमश: 36.8 और 19.0 डिग्री रहा था। सोमवार को दोपहर के समय आसमान साफ था लेकिन धूप की तल्खी में कमी महसूस की गई। जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को आवाजाही करने में ज्यादा दिक्कतें पेश नहीं आई। इधर आगामी सर्दी के मौसम को देखते हुए लोगों ने गर्म ऊनी कपड़ों की खरीदारी भी शुरू कर दी है। लोग स्वयं अपने व बच्चों के लिए स्वेटर, जैकेट आदि की खरीद के लिए रामगढ़ मार्ग पर स्थित अस्थाई दुकानों पर पहुंच रहे हैं। ऐसे ही रेडिमेड कपड़ों के स्थाई दुकानदार भी गर्म कपड़ों का स्टॉक जमा रहे हैं।

Hindi News / Jaisalmer / दिन में 1.8 कम तो रात में 1.5 डिग्री बढ़ गया तापमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.