पोकरण कस्बे के सैन्य क्षेत्र में तारबंदी के नीचे से घुसे संदिग्ध युवक को पुलिस ने पूछताछ के बाद संयुक्त जांच कमेटी जैसलमेर को सुपुर्द कर दिया। गौरतलब है कि कस्बे में स्थित सैन्य छावनी में सोमवार शाम करीब छह बजे एक युवक तारबंदी के नीचे से क्षेत्र में प्रवेश कर गया। एक बैग के साथ युवक मिलिट्री स्टेशन क्षेत्र में घूम रहा था, जिसे सेना के एक जवान ने देखकर पकड़ लिया। जवानों की सूचना पर मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने युवक से पूछताछ शुरू की। उसने अपना नाम उत्तरप्रदेश के लखनऊ के नखाचोरा के अमीनाबाद निवासी हसीफ फरीदी उर्फ बबलू पुत्र मनोहर फरीदी बताया। इंटेलिजेंस की टीम ने तलाशी लेकर उसके पास से चार्जर, रेल की टिकट, पेंट, शर्ट आदि बरामद किए। उसके पास कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। टीम ने पूछताछ के बाद युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार युवक से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह मुंबई में मजदूरी करता था और मजदूरी के लिए ही पोकरण क्षेत्र में आया था। जानकारी नहीं होने से भूलवश सैन्य क्षेत्र में प्रवेश कर गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को जैसलमेर में संयुक्त जांच कमेटी जेआइसी को सुपुर्द कर दिया। अब जेआइसी युवक से पूछताछ करेगी।
Hindi News / Jaisalmer / सैन्य क्षेत्र में तारबंदी के नीचे से घुसे संदिग्ध युवक को किया जेआइसी को सुपुर्द