scriptदिन में तेज धूप ने सताया, शाम में बादल छाए | Patrika News
जैसलमेर

दिन में तेज धूप ने सताया, शाम में बादल छाए

स्वर्णनगरी में तेज गर्मी का दौर शनिवार को भी बरकरार रहा।

जैसलमेरSep 28, 2024 / 08:43 pm

Deepak Vyas

jsm
स्वर्णनगरी में तेज गर्मी का दौर शनिवार को भी बरकरार रहा। दिनभर तेज धूप के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुहाल हो गया, वहीं शाम के समय आकाश में बादल छा जाने से मौसम में तब्दीली के आसार नजर आए। इस बीच मौसम विभाग ने जैसलमेर सहित प्रदेश के कई जिलों में शाम 7 से रात 10 बजे के बीच कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। शनिवार अलसुबह से आसमान पर बादल छाए हुए थे। शीतल हवाओं का प्रवाह होने से लोगों को सुहाने मौसम का अहसास हुआ लेकिन सुबह 10 बजे के बाद से आकाश साफ हो गया और तीखी धूप ने सताया। दोपहर में सडक़ें व चौक-चौराहे काफी हद तक सूनसान नजर आए। छुट्टी का दिन होने से ग्रामीणों की आवक भी शहर में कम रही। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 40.4 और न्यूनतम 26.8 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। जो गत शुक्रवार को क्रमश: 40.0 और 28.0 डिग्री रहा था। शाम के समय आकाश में बादलों के बीच सूर्यास्त होने का मनोरम नजारा दिखाई दिया।

Hindi News / Jaisalmer / दिन में तेज धूप ने सताया, शाम में बादल छाए

ट्रेंडिंग वीडियो