scriptधूप के तीखे तेवरों का सितम जारी, पारा 45.4 डिग्री | Patrika News
जैसलमेर

धूप के तीखे तेवरों का सितम जारी, पारा 45.4 डिग्री

स्वर्णनगरी में धूप की तीक्ष्णता कम होने का नाम नहीं ले रही है और लू के थपेड़ों से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। कई दिनों के अंतराल के बाद अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन भी 45 डिग्री के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।

जैसलमेरJun 25, 2024 / 08:10 pm

Deepak Vyas

jsm news
स्वर्णनगरी में धूप की तीक्ष्णता कम होने का नाम नहीं ले रही है और लू के थपेड़ों से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। कई दिनों के अंतराल के बाद अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन भी 45 डिग्री के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। मंगलवार को यह 45.4 डिग्री था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी लगातार बढ़ रहा है और यह 32.7 डिग्री के उच्च स्तर पर जा पहुंचा। मंगलवार को दिन में सूरज की तेज किरणों से शरीर झुलसने का अहसास हुआ। यही कारण रहा कि दर्शनीय व ऐतिहासिक स्थलों से लेकर मुख्य मार्गों व बाजारों तक में दोपहर के समय पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा। हाल में सरकारी व निजी विद्यालय ग्रीष्मावकाश के बाद पुन: शुरू हुए हैं और तपिश व लू के थपेड़ों से स्कूली बच्चों को घर लौटते समय खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पैदल या साइकिल के जरिए विद्यालय जाने वाले बच्चे पसीने से लथपथ नजर आए।

Hindi News / Jaisalmer / धूप के तीखे तेवरों का सितम जारी, पारा 45.4 डिग्री

ट्रेंडिंग वीडियो