अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की समस्या का होगा समाधान : मंत्री
पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार व मुख्यमंत्री अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह से संवेदनशील है। त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत गांवों व ढाणियों तक जनप्रतिनिधि व अधिकारी पहुंचकर जनसुनवाई कर रहे है। उन्होंने क्षेत्र के आकल का तला व जालूवाला ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर रविवार को जनसुनवाई के दौरान कहा कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना काल के बावजूद प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर कार्य किया जा रहा है। विशेष रूप से चिकित्सा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करते हुए आमजन को बेहतर सेवाएं मिले, इसके लिए कई कार्य करवाए गए है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।
घरों तक पहुंचेगा मीठा नीर
मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि आकल का तला में 3.34 करोड़ व तालूवाला में 8.87 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजनाएं स्वीकृत की गई है। करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च कर गांवों व ढाणियों में घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा। जिससे पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि नहरी क्षेत्र में सिंचाई के पानी को लेकर इंदिरा गांधी नहर विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है तथा अंतिम छोर पर बैठे किसान के मुरबे तक पानी पहुंचाने के लिए निर्देश दिए गए है।
अधिकारियों को किया निर्देशित
जनसुनवाई के दौरान नहरी क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, सिंचाई के पानी, नहर से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सुपुर्द किए। जिस पर मंत्री शाले मोहम्मद ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सरकार की मनसा के अनुरूप पूरी इमानदारी के साथ कार्य करते हुए उनकी समस्याएं का निराकरण करें, ताकि उन्हें राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि समस्याओं को लेकर प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा की जाएगी तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पंचायत समिति नाचना के प्रधान अर्जुनराम मेघवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुला फकीर, उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई, विकास अधिकारी डॉ.गणपतराम सुथार सहित अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।