तकनीक व लालच के नेटवर्क से चला रहे अवैध कारोबार-हेरोइन प्रकरण में मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी के बाद मिलेगी नई कड़ी
जैसलमेर•May 03, 2023 / 08:52 pm•
Deepak Vyas
मरुस्थल में फिर पनप रही नशे की विषबेल
जैसलमेर. पंजाब व दिल्ली में इस मादक पदार्थ का बड़ा मार्केट है और ये महंगा मादक नशा उन तलबगारों तक पहुंचाया जाता है, जो इसका आदतन इस्तेमाल करते हैं। यह मादक पदार्थ करीब दस गुना कीमत में बेचा जाता है। यानि 1 करोड़ कीमत की हेराइन के बदले 10 करोड़ रुपए की आमदनी हो जाती है। सेवानिवृत्त आरपीएस छुगसिंह सोढ़ा बताते हैं कि अब तकनीक के सहारे या लालच देकर पंजाब व समीपवर्ती क्षेत्रों से तस्कर गिरोह नेटवर्क चला रहे हैं। जानकारों की मानें तो पश्चिमी सरहद नशे के कारोबारियों के लिए हमेशा अवैध व्यापार के लिहाज से पसंदीदा रूट माना जाता है। जैसलमेर में वर्ष 2009 में भी नहरी क्षेत्र में हेरोइन बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली थी। इसी तरह जैसलमेर मे 9 अगस्त 2012 को भी हनुमान चौराहा क्षेत्र स्थित होटल में छापा मारकर एटीएस व पुलिस टीम ने 8 किलो हेरोइन के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था। करीब तीन साल बाद अप्रेल 2015 एक बार जैसलमेर व बाड़मेर से लगते क्षेत्र में हेरोइन प्रकरण सुर्खियों में रहा। यहां पांच तस्करों को सीमा पार से लाई गई नौ किलो हेरोईन की बरामदगी की गई थी।
अनुसंधान को दिशासरहदी जैसलमेर जिले में पाकिस्तान से मंगवाकर हेरोइन मंगवाकर पंजाब व हिमाचल आपूर्ति करने के मामले में अब तक पुलिस की पकड़ से दूर आरोपी बूटासिंह सूरतगढ़ में आखिर पकड़ लिया गया। इसके साथ ही पश्चिमी सरहद से एक बार फिर पनप रहे मादक पदार्थों के कारोबार की कड़ी से कड़ी जोडकऱ अवैध कारोबार की जड़ों तक पहुंचने की कवायद शुुरू हो गई है। गौरतलब है कि 35 करोड़ रुपए की हेरोइन तस्करी का मुख्य सप्लायर बूटासिंह उर्फ प्रेमसिंह निवासी नरसिंगार गडरा रोड बाड़मेर को माना जा रहा है। सीआइडी क्राइम ब्रांच ने गत 10 अप्रेल को जैसलमेर के पाक बॉर्डर पर कार्रवाई कर पाकिस्तान से लाई गई करीब 35 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान मुख्य सरगना बूटा सिंह व उसका भाई गुलाब सिंह फरार चल रहे थे। हेरोइन मामले में अब तक मोहनगढ़ थाने में सूरतगढ़ निवासी अमरलाल भादू, सुधार मंडी रोड निवासी रामचन्द्र बिश्नोई और कोतवाली थाने में बटोड़ा निवासी जोगेंद्र सिंह व म्याजलार निवासी माधव सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
Hindi News / Jaisalmer / मरुस्थल में फिर पनप रही नशे की विषबेल