15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंगद के पांव जैसा जमा खम्भा…अब हटेगा!

स्वर्णनगरी के कुछ मुख्य मार्गों के विस्तारीकरण के बावजूद बिजली के खम्भों के स्थानांतरित नहीं करवाए जाने से आमजन को होने वाली असुविधा और हादसों का बना रहने वाला भय वर्षों पुरानी समस्या है।

2 min read
Google source verification
jsm

स्वर्णनगरी के कुछ मुख्य मार्गों के विस्तारीकरण के बावजूद बिजली के खम्भों के स्थानांतरित नहीं करवाए जाने से आमजन को होने वाली असुविधा और हादसों का बना रहने वाला भय वर्षों पुरानी समस्या है। आगामी समय में शिव मार्ग स्थित एसबीआइ बैंक के सामने सडक़ के काफी हद तक बीच में खड़े खम्भे को हटाए जाने की उम्मीद जगी है। जैसलमेर नगरपरिषद के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र में निर्माणाधीन महात्मा गांधी पार्क की वजह से विद्युत लाइनों को स्थानांतरित करवाने के लिए 23 लाख रुपए की राशि जमा करवाई है। इस कार्य के अंतर्गत शिव मार्ग पर बने चौराहे के पास वाले खम्भे को स्थानांतरित करवाने की बात कही जा रही है। वैसे सडक़ के बीच में आए इस खम्भे के आसपास कई बार सडक़ निर्माण और मरम्मत के कार्य करवाए गए हैं। कई साल पहले भी इस खम्भे को स्थानांतरित करवाने के लिए नगरपरिषद ने डिस्कॉम में करीब 7 लाख रुपए की राशि जमा करवाई थी। उसके बावजूद यह कार्य नहीं हो सका था। डिस्कॉम के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार बारूपाल ने बताया कि आगामी समय में यह कार्य करवाया जाएगा, जिससे लोगों को यातायात में सुविधा मिल सकेगी।

यहां भी खम्भा बना है समस्या

शहर की सबसे व्यापक बसावट वाली कच्ची बस्ती गफूर भट्टा क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर बिजली का खम्भा काफी हद तक सडक़ के बीच में है। जिससे यातायात प्रभावित होता है और किसी भी दिन हादसे का खतरा बना हुआ है। नगरपरिषद ने यहां सडक़ के विस्तारीकरण व दोहरीकरण का कार्य तो करवा दिया, लेकिन बिजली के खंभे को उसके अनुरूप स्थानांतरित नहीं करवाया जा सका है। इससे सडक़ पर सुरक्षित आवाजाही प्रभावित हो रही है, साथ ही जिम्मेदारों की कार्य कुशलता पर भी सवालिया निशान लगता है। इस खंभे को भी पीछे सरकाने के लिए कई बार स्थानीय बाशिंदों की तरफ से जिम्मेदार विभागों तक अपनी मांग पहुंचाई गई है, लेकिन उसका असर अब तक नहीं हो सका है।