जैसलमेर

भावनगर से आए पदयात्रियों ने बाबा की समाधि पर चढ़ाई 101 फीट लंबी ध्वजा

लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं के रामदेवरा आगमन का सिलसिला लगातार बना हुआ है।

जैसलमेरNov 18, 2024 / 08:01 pm

Deepak Vyas

लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं के रामदेवरा आगमन का सिलसिला लगातार बना हुआ है। सोमवार को गुजरात के भावनगर जिले से आए सैकड़ों पद यात्रियों के संघ ने अपने साथ लाई 101 फीट लंबी ध्वजा को बाबा रामदेव समाधि के चढ़ा कर मंगल कामना की। भावनगर से आए 300 से अधिक श्रद्धालुओं ने पदयात्रा करते हुए रामदेवरा पहुंचकर अपने साथ लाई 101 फीट लंबी ध्वजा बाबा की समाधि पर चढ़कर खुशहाली की कामना की। प्रतिवर्ष पर्यटन सीजन कार्तिक मास की पूर्णिमा तक ही रहता है, लेकिन इस बार कार्तिक मास की पूर्णिमा संपन्न होने के बाद भी देश के अलग-अलग स्थान से बाबा रामदेव के समाधि दर्शन को श्रद्धालुओं के आने का क्रम अभी भी अनवरत रूप से बना हुआ है। इसी तरह रामसरोवर तालाब परचा बावड़ी झूला पालना सहित सभी दर्शनीय स्थान पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ से रौनक देखने को मिल रही है।

Hindi News / Jaisalmer / भावनगर से आए पदयात्रियों ने बाबा की समाधि पर चढ़ाई 101 फीट लंबी ध्वजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.