विशेष यातायात व्यवस्था, सडक़ों पर असर
22 दिसम्बर के लिए शहर में यातायात व्यवस्था और वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था लागू हो गई है, जिसका असर सडक़ों पर नजर भी आया। दर्शनीय स्थल व किले के चारों तरफ का नजारा पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई दिया। प्रतिबंधित क्षेत्रों के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों के चार पहिया वाहनों को पूनम स्टेडियम में खड़ा करवाया गया है। ऐसे ही ग्रामीण रूट व शहरी क्षेत्र की बसों को डेडानसर ग्रामीण बस स्टेंड से रवाना करवाया गया। यह व्यवस्था गुरुवार से अमल में लाई गई। जगह-जगह पर यातायात और पुलिस महकमे के सिपाही मुस्तैद नजर आए।
खाने में मिलेट्स का रहेगा जलवा
-जानकारी के अनुसार जिस सितारा होटल में जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी, वह दो दिन के लिए पूरी तरह से बुक की जा चुकी है।