जैसलमेर

बदल गई शहर की तस्वीर: आज व कल दो दिन होगी बैठकें

जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक का जैसलमेर में आयोजन से पूर्व शहर की पूरी तरह से कायापलट हो गई है।

जैसलमेरDec 19, 2024 / 08:24 pm

Deepak Vyas

dd

जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक का जैसलमेर में आयोजन से पूर्व शहर की पूरी तरह से कायापलट हो गई है। आगामी 20 तारीख को काउंसिल के तहत प्री-बजट चर्चा होगी और 21 तारीख को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में राज्यों के वित्तमंत्रियों की बैठक होगी, जिसमें जीएसटी काउंसिल के सामने प्रस्तुत तमाम विषयों पर चर्चा करने के बाद निर्णय लिए जाएंगे। ये बैठकें सम मार्ग पर स्थित सितारा होटल में होंगी। जीएसटी की बैठक को लेकर पिछले करीब एक पखवाड़े के दौरान जैसलमेर शहर में सौन्दर्यकरण कार्य करवाए गए हैं। प्रमुख मार्गों को रोशनियों से ऐसे सजाया गया है, जैसे बड़े शहरों में दिवाली पर बाजार सजते हैं। ऐसे ही स्वर्णनगरी के सभी चौराहों के दिन फिर गए हैं। उन्हें रोशनियों के साथ रंग-बिरंगे डिजाइनदार कपड़ों से सजाया गया है। ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के आगे से टैक्सियों को हटा कर पूरे इलाके को खुला-खुला बनाया गया है। दुर्ग के प्रवेश द्वार और भीतर की दीवारों पर साज-सज्जा से रौनक छा गई है।

विशेष यातायात व्यवस्था, सडक़ों पर असर

22 दिसम्बर के लिए शहर में यातायात व्यवस्था और वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था लागू हो गई है, जिसका असर सडक़ों पर नजर भी आया। दर्शनीय स्थल व किले के चारों तरफ का नजारा पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई दिया। प्रतिबंधित क्षेत्रों के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों के चार पहिया वाहनों को पूनम स्टेडियम में खड़ा करवाया गया है। ऐसे ही ग्रामीण रूट व शहरी क्षेत्र की बसों को डेडानसर ग्रामीण बस स्टेंड से रवाना करवाया गया। यह व्यवस्था गुरुवार से अमल में लाई गई। जगह-जगह पर यातायात और पुलिस महकमे के सिपाही मुस्तैद नजर आए।

खाने में मिलेट्स का रहेगा जलवा

-जानकारी के अनुसार जिस सितारा होटल में जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी, वह दो दिन के लिए पूरी तरह से बुक की जा चुकी है।

Hindi News / Jaisalmer / बदल गई शहर की तस्वीर: आज व कल दो दिन होगी बैठकें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.