विशेष यातायात व्यवस्था, सडक़ों पर असर
22 दिसम्बर के लिए शहर में यातायात व्यवस्था और वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था लागू हो गई है, जिसका असर सडक़ों पर नजर भी आया। दर्शनीय स्थल व किले के चारों तरफ का नजारा पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई दिया। प्रतिबंधित क्षेत्रों के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों के चार पहिया वाहनों को पूनम स्टेडियम में खड़ा करवाया गया है। ऐसे ही ग्रामीण रूट व शहरी क्षेत्र की बसों को डेडानसर ग्रामीण बस स्टेंड से रवाना करवाया गया। यह व्यवस्था गुरुवार से अमल में लाई गई। जगह-जगह पर यातायात और पुलिस महकमे के सिपाही मुस्तैद नजर आए।खाने में मिलेट्स का रहेगा जलवा
-जानकारी के अनुसार जिस सितारा होटल में जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी, वह दो दिन के लिए पूरी तरह से बुक की जा चुकी है।- यहां पर अतिविशिष्ट मेहमानों के लिए नाश्ते, दोपहर व रात्रि भोजन में परोसे जाने वाले व्यंजनों में मिलेट्स यानी मोटे अनाज की प्रमुखता रहने वाली है। स्वास्थ्य के लिए बेहतर माने जाने वाले मिलेट्स को केंद्र सरकार पहले भी समय-समय पर बढ़ावा दे चुकी है।
- मिलेट्स में बाजरा व रागी का भरपूर इस्तेमाल किया जाना है। यहां तक की बाजरा की मिठाइयां भी मेहमानों को परोसे जाने की जानकारी सामने आ रही है।
- देश भर से आने वाले मेहमानों के सामने जैसलमेर की मिट्टी के विख्यात लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। ये वे कलाकार हैं, जिन्होंने देश ही नहीं दुनिया भर में मरु लोकसंगीत की मिठास बिखेरी है।
- कार्यक्रम स्थल और अन्य होटल जहां कई मेहमान ठहरेंगे, तक के प्रमुख मार्गों को रोशनियों से सजाया गया है। प्रमुख स्थलों पर जीएसटी काउंसिल की बैठक के बैनर भी प्रदर्शित किए गए हैं।