scriptबदल गई शहर की तस्वीर: आज व कल दो दिन होगी बैठकें | The picture of the city has changed: meetings will be held for two days today and tomorrow | Patrika News
जैसलमेर

बदल गई शहर की तस्वीर: आज व कल दो दिन होगी बैठकें

जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक का जैसलमेर में आयोजन से पूर्व शहर की पूरी तरह से कायापलट हो गई है।

जैसलमेरDec 19, 2024 / 08:24 pm

Deepak Vyas

jsm news

dd

जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक का जैसलमेर में आयोजन से पूर्व शहर की पूरी तरह से कायापलट हो गई है। आगामी 20 तारीख को काउंसिल के तहत प्री-बजट चर्चा होगी और 21 तारीख को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में राज्यों के वित्तमंत्रियों की बैठक होगी, जिसमें जीएसटी काउंसिल के सामने प्रस्तुत तमाम विषयों पर चर्चा करने के बाद निर्णय लिए जाएंगे। ये बैठकें सम मार्ग पर स्थित सितारा होटल में होंगी। जीएसटी की बैठक को लेकर पिछले करीब एक पखवाड़े के दौरान जैसलमेर शहर में सौन्दर्यकरण कार्य करवाए गए हैं। प्रमुख मार्गों को रोशनियों से ऐसे सजाया गया है, जैसे बड़े शहरों में दिवाली पर बाजार सजते हैं। ऐसे ही स्वर्णनगरी के सभी चौराहों के दिन फिर गए हैं। उन्हें रोशनियों के साथ रंग-बिरंगे डिजाइनदार कपड़ों से सजाया गया है। ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के आगे से टैक्सियों को हटा कर पूरे इलाके को खुला-खुला बनाया गया है। दुर्ग के प्रवेश द्वार और भीतर की दीवारों पर साज-सज्जा से रौनक छा गई है।

विशेष यातायात व्यवस्था, सडक़ों पर असर

22 दिसम्बर के लिए शहर में यातायात व्यवस्था और वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था लागू हो गई है, जिसका असर सडक़ों पर नजर भी आया। दर्शनीय स्थल व किले के चारों तरफ का नजारा पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई दिया। प्रतिबंधित क्षेत्रों के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों के चार पहिया वाहनों को पूनम स्टेडियम में खड़ा करवाया गया है। ऐसे ही ग्रामीण रूट व शहरी क्षेत्र की बसों को डेडानसर ग्रामीण बस स्टेंड से रवाना करवाया गया। यह व्यवस्था गुरुवार से अमल में लाई गई। जगह-जगह पर यातायात और पुलिस महकमे के सिपाही मुस्तैद नजर आए।

खाने में मिलेट्स का रहेगा जलवा

-जानकारी के अनुसार जिस सितारा होटल में जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी, वह दो दिन के लिए पूरी तरह से बुक की जा चुकी है।

  • यहां पर अतिविशिष्ट मेहमानों के लिए नाश्ते, दोपहर व रात्रि भोजन में परोसे जाने वाले व्यंजनों में मिलेट्स यानी मोटे अनाज की प्रमुखता रहने वाली है। स्वास्थ्य के लिए बेहतर माने जाने वाले मिलेट्स को केंद्र सरकार पहले भी समय-समय पर बढ़ावा दे चुकी है।
  • मिलेट्स में बाजरा व रागी का भरपूर इस्तेमाल किया जाना है। यहां तक की बाजरा की मिठाइयां भी मेहमानों को परोसे जाने की जानकारी सामने आ रही है।
  • देश भर से आने वाले मेहमानों के सामने जैसलमेर की मिट्टी के विख्यात लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। ये वे कलाकार हैं, जिन्होंने देश ही नहीं दुनिया भर में मरु लोकसंगीत की मिठास बिखेरी है।
  • कार्यक्रम स्थल और अन्य होटल जहां कई मेहमान ठहरेंगे, तक के प्रमुख मार्गों को रोशनियों से सजाया गया है। प्रमुख स्थलों पर जीएसटी काउंसिल की बैठक के बैनर भी प्रदर्शित किए गए हैं।

Hindi News / Jaisalmer / बदल गई शहर की तस्वीर: आज व कल दो दिन होगी बैठकें

ट्रेंडिंग वीडियो