जैसलमेर

पारे ने लगाया गोता, जैसलमेर में रही प्रदेश की सबसे सर्द रात

सीमांत जैसलमेर जिले के शहरी व कई ग्रामीण इलाकों में दो दिन पहले हुई मावठ ने मौसम को एकदम बदल कर रख दिया है।

जैसलमेरJan 12, 2025 / 07:55 pm

Deepak Vyas

सीमांत जैसलमेर जिले के शहरी व कई ग्रामीण इलाकों में दो दिन पहले हुई मावठ ने मौसम को एकदम बदल कर रख दिया है। शीतलहर के चलने से लोगों का बेहाल हो गया और वे घरों में दुबके रहने को विवश हो गए। जैसलमेर बीती रात के मामले में प्रदेश भर पहले स्थान पर रहा, जब तापमान 6.6 डिग्री तक लुढक़ गया। रविवार को सुबह कोहरे के आगोश में सिमटे रहे शहर में दोपहर 12 बजे धूप की किरणें नसीब हुई, लेकिन इसके बावजूद शीतलहर के चलने से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। मौसम विभाग ने रविवार को अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री रिकॉर्ड किया, जो इस सीजन का सबसे कम रहा। इस तरह से रविवार दिन सबसे सर्द साबित हुआ। बीती रात जैसे गहराती गई, सर्दी का असर बढ़ता गया। रात में कोहरा छाया रहा और सुबह दृश्यता केवल 3-4 मीटर तक सिमट गई। उस पर उत्तर-पूर्व दिशा से करीब 10 किलोमीटर की गति से चलने वाली सर्द हवाओं ने हर किसी को हैरान कर दिया। घरों में बैठे लोग भी रजाइयों में दुबके रहने को विवश रहे। सडक़ों पर निकले लोग पूरी तरह से गर्म कपड़ों में सिमटे दिखे।

सर्द मौसम का पलटवार

जैसलमेर में पिछले कुछ दिनों के दौरान तेज धूप के खिलने और हवाओं के मंद रहने से सर्दी काफी हद तक कम हो गई थी। इस दौरान न्यूनतम तापमान बढ़ते-बढ़ते 11 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया था, लेकिन एक ही दिन में अधिकतम तापमान में 3.2 और रात में 4.5 डिग्री की उल्लेखनीय गिरावट आ जाने से मंजर बदल गया है। रविवार को शहर की चाय-कॉफी और गरम नमकीन की दुकानों व ठेलों-केबिनों पर ग्राहकों का जमघट नजर आया। स्थानीय बाशिंदों के साथ सैलानियों ने भी गरमा-गरम कचौड़ी-पकोड़ी के साथ चाय की चुस्कियां लेकर सर्दी का असर कम करने का जतन किया। सुबह सारा शहर कोहरे की आगोश में समाया हुआ नजर आया। वाहन चालकों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ी। सोनार दुर्ग से शहर का विहंगम दृश्य धुंध में समाया हुआ नजर आया।

एक सप्ताह में पारे की चाल

तिथि अधिकतम न्यूनतम
6 जनवरी 22.6 6.1
7 जनवरी 22.2 6.6
8 जनवरी 27.0 7.5
9 जनवरी 27.9 10.0
10 जनवरी 25.6 11.2
11 जनवरी 21.2 11.1
12 जनवरी 18.0 6.6

Hindi News / Jaisalmer / पारे ने लगाया गोता, जैसलमेर में रही प्रदेश की सबसे सर्द रात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.