सर्द मौसम का पलटवार
जैसलमेर में पिछले कुछ दिनों के दौरान तेज धूप के खिलने और हवाओं के मंद रहने से सर्दी काफी हद तक कम हो गई थी। इस दौरान न्यूनतम तापमान बढ़ते-बढ़ते 11 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया था, लेकिन एक ही दिन में अधिकतम तापमान में 3.2 और रात में 4.5 डिग्री की उल्लेखनीय गिरावट आ जाने से मंजर बदल गया है। रविवार को शहर की चाय-कॉफी और गरम नमकीन की दुकानों व ठेलों-केबिनों पर ग्राहकों का जमघट नजर आया। स्थानीय बाशिंदों के साथ सैलानियों ने भी गरमा-गरम कचौड़ी-पकोड़ी के साथ चाय की चुस्कियां लेकर सर्दी का असर कम करने का जतन किया। सुबह सारा शहर कोहरे की आगोश में समाया हुआ नजर आया। वाहन चालकों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ी। सोनार दुर्ग से शहर का विहंगम दृश्य धुंध में समाया हुआ नजर आया।एक सप्ताह में पारे की चाल
तिथि अधिकतम न्यूनतम6 जनवरी 22.6 6.1
7 जनवरी 22.2 6.6
8 जनवरी 27.0 7.5
9 जनवरी 27.9 10.0
10 जनवरी 25.6 11.2
11 जनवरी 21.2 11.1
12 जनवरी 18.0 6.6