जैसलमेर

स्वर्णनगरी में धूप की तल्खी ने एक दिन में बढ़ाया 5 डिग्री तापमान

स्वर्णनगरी सहित ग्रामीण अंचलों में इस बार जाड़े का मौसम प्रत्येक तीन-चार दिनों के अंतराल में रंग बदल रहा है। इससे तापमान में उतार-चढ़ाव आ रहा है।

जैसलमेरJan 08, 2025 / 08:35 pm

Deepak Vyas

स्वर्णनगरी सहित ग्रामीण अंचलों में इस बार जाड़े का मौसम प्रत्येक तीन-चार दिनों के अंतराल में रंग बदल रहा है। इससे तापमान में उतार-चढ़ाव आ रहा है। बीते कुछ दिनों में सर्दी के तेवर तीखे होने के बीच बुधवार को तीखी धूप ने सर्दी को मानो गायब कर दिया और अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक चढ़ गया। यह महज एक दिन पहले मंगलवार को 22.2 डिग्री सै. था। ऐसे ही न्यूनतम तापमान में भी करीब एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यह बीती रात को 7.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो एक रात पहले 6.6 डिग्री था। मंगलवार को सुबह धूप निकलने से पहले भी हाड़ कम्पाने वाली सर्दी जैसे हालात नहीं थे और जैसे ही धूप खिली, सर्दी की रही-सही मौजूदगी भी गायब हो गई। दोपहर में तो पैदल चलने पर धूप चुभने लगी थी। अनेक सैलानी ही नहीं कई स्थानीय लोग भी हल्के ऊनी वस्त्रों में या बिना गरम कपड़ों के घूमते नजर आए। आने वाले कुछ दिनों में सर्दी के तेवर मुलायम रहने के आसार हैं। जानकारों की मानें तो माह के दूसरे पखवाड़े सर्दी चमकेगी, तब तापमान काफी हद तक लुढक़ेगा।

Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में धूप की तल्खी ने एक दिन में बढ़ाया 5 डिग्री तापमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.