Video: हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षा बंधन का पर्व
पोकरण. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में भाई ***** के अटूट प्यार का पर्व रक्षा बंधन रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे में रविवार को शुभ मुहुर्त में युवतियों व महिलाओं की चहल पहल देखने को मिली। इस मौके पर बहिनों ने अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर, तिलक लगाकर व मुंह मीठा करवाया तथा उनके लिए सुख समृद्धि व प्रगति के लिए मंगलकामनाएं की। भाईयों ने भी श्रद्धानुसार भेंट देकर हर संभव उनकी मदद व सहयोग का भरोसा दिलाया। विभिन्न मोहल्लों में बहिनें नए वस्त्रों में सजधज कर हाथ में पूजा की थाली सजाकर अपने पीहर की तरफ जाती दिखाई दी। जिससे कस्बे में चहल पहल रही। कई बाहर ब्याही बहिनों ने अपने पीहर आकर भाईयों के राखी बांधी, तो कई स्थानीय महिलाएं सुबह जल्दी अपने पीहर के लिए रवाना हुई। जिससे बसों में भीड़ देखने को मिली।
पुलिसकर्मियों के बांधे रक्षासूत्र
कस्बे में विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहिनों की ओर से पुलिस थाने में जाकर पुलिसकर्मियों के रक्षासूत्र बांधे गए। संघ के चिरंजीलाल सोनी के निर्देशन में दुर्गा वाहिनी की बालिकाओं, युवतियों व महिलाओं की ओर से थानाधिकारी माणकराम विश्रोई, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सहायक उपनिरीक्षक धन्नाराम विश्रोई, मुख्य आरक्षक प्रकाश गोदारा सहित अन्य पुलिसकर्मियों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दी और मुंह मीठा करवाया। इसी प्रकार दुर्गा वाहिनी की बहिनों की ओर से कस्बे के वाल्मिकी बस्ती सहित अन्य बस्तियों में जाकर रक्षासूत्र बांधे गए।
रोडवेज में रही भीड़, जताया सरकार का आभार
भाई-बहिन के प्रेम के पर्व रक्षाबंधन के मौके पर राज्य सरकार की ओर से रोडवेज बसों में महिलाओं को शनिवार की मध्यरात्रि से रविवार की मध्यरात्रि तक राजस्थान प्रदेश में नि:शुल्क यात्रा की घोषणा से महिलाओं में खुशी व उत्साह देखने को मिला। कस्बे से जोधपुर, जैसलमेर, फलोदी, बाड़मेर की ओर जाने के लिए रविवार को बस स्टैण्ड पर सुबह से ही महिलाओं व बच्चों की रेलमपेल नजर आई। बहिनों को दिए इस सरकारी तोहफे का असर निजी बस व टैक्सी संचालकों पर देखा गया, जिन्हें सवारियों को लेकर खासी मशक्कत करनी पड़ी।