scriptरामगढ़ में 357 दिनों से चल रहा धरना व 191 दिनों से चल रही क्रमिक भूख हड़ताल खत्म | Patrika News
जैसलमेर

रामगढ़ में 357 दिनों से चल रहा धरना व 191 दिनों से चल रही क्रमिक भूख हड़ताल खत्म

रामगढ़ में भोजराज स्मृति संस्थान के बैनर तले बीते 191 दिनों चल रही क्रमिक भूख हड़ताल व बीते 357 दिनों से चल रहा धरना समाप्त हुआ।

जैसलमेरSep 25, 2024 / 08:59 pm

Deepak Vyas

jsm
रामगढ़ में भोजराज स्मृति संस्थान के बैनर तले बीते 191 दिनों चल रही क्रमिक भूख हड़ताल व बीते 357 दिनों से चल रहा धरना समाप्त हुआ। धरना स्थल पहुंचे जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, विधायक छोटूसिंह भाटी व भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा ने समझाइश करने व उनकी मांगों को पूरी करवाने का आश्वासन देने पर ग्रामीण माने और अपना धरना समाप्त किया। विधायक छोटूसिंह भाटी ने संस्थान के अध्यक्ष लूणसिंह जाम व अन्य धरनार्थियों की जूस पिला कर धरना समाप्त करवाया। विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि रामगढ़ के पास गलत तरीके से आवंटित हुई भूमि के आवंटन आदेशों को निरस्त करवाया गया और बाकी जो इनकी मांगें हैं उन्हें पूरी करने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि रामगढ़ के खारिज हुए सामान्य आवंटन को शीघ्र पुन: बहाल करवाया जाएगा। अध्यक्ष लूणसिंह जाम ने कहा कि विधायक व जिला प्रमुख के आश्वासन पर हमने धरना समाप्त किया है लेकिन संघर्ष आगे जारी रहेगा। कंवराजसिंह जाम ने कहा कि ग्राम पंचायत रामगढ़ में हुए भ्रष्टाचार, गलत तरीके से आवंटित हुई ढाणियों के आवंटन निरस्त करवाने व कानूनी कार्रवाई करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा था। विधायक, जिला प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधियों की ओर से उचित कार्यवाही का आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया। धरना दे रहे ग्रामीणों ने रामगढ़ सरपंच पर अपने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों की जमीन कोडिय़ों के दाम पर अपने व अपने रिश्तेदारों नाम करने के गम्भीर आरोप लगाए।

Hindi News / Jaisalmer / रामगढ़ में 357 दिनों से चल रहा धरना व 191 दिनों से चल रही क्रमिक भूख हड़ताल खत्म

ट्रेंडिंग वीडियो