जैसलमेर

कलक्टर पहुंचे अस्पताल, देखी व्यवस्थाएं

जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने शनिवार शाम को कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जैसलमेरNov 09, 2024 / 08:20 pm

Deepak Vyas

जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने शनिवार शाम को कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर प्रतापसिंह शनिवार की शाम करीब छह बजे राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल परिसर, चिकित्सक कक्ष, आपातकालीन कक्ष, दवा वितरण केन्द्रों, प्रयोगशाला, भर्ती वार्ड, प्रसूव कक्ष, शिशु वार्ड, चिकित्सक आवास, मोर्चरी, ऑक्सीजन प्लांट का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेन्द्र पालीवाल व प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ.अनिल गुप्ता ने व्यवस्थाओं से अवगत करवाते हुए यहां मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। इस दौरान अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को सुधारने को लेकर जिला कलक्टर ने निर्देशित किया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्टाफ, दवाइयों की व्यवस्था, कार्मिकों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

व्यवस्थाएं सुधारने की नसीहत

जिला कलक्टर ने अस्पताल परिसर के पीछे स्थित मोर्चरी के पास लगे कचरे के ढेर और परिसर में घूमते बेसहारा पशुओं को लेकर व्यवस्था सुधारने को कहा, साथ ही अस्पताल परिसर में गैलेरी में पड़े नकारा सामानों को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन के साथ कमेटी का गठन करने और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद जिला कलक्टर ने चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक की और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। इस मौके पर उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल, तहसीलदार विश्वप्रकाश चारण, डॉ. बाबूलाल गर्ग, डॉ. परमेश्वर चौधरी, डॉ. तुलछाराम सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

Hindi News / Jaisalmer / कलक्टर पहुंचे अस्पताल, देखी व्यवस्थाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.