व्यवस्थाएं सुधारने की नसीहत
जिला कलक्टर ने अस्पताल परिसर के पीछे स्थित मोर्चरी के पास लगे कचरे के ढेर और परिसर में घूमते बेसहारा पशुओं को लेकर व्यवस्था सुधारने को कहा, साथ ही अस्पताल परिसर में गैलेरी में पड़े नकारा सामानों को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन के साथ कमेटी का गठन करने और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद जिला कलक्टर ने चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक की और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। इस मौके पर उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल, तहसीलदार विश्वप्रकाश चारण, डॉ. बाबूलाल गर्ग, डॉ. परमेश्वर चौधरी, डॉ. तुलछाराम सहित स्टाफ उपस्थित रहा।