जैसलमेर

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कहा- सभी एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए तत्परता से कार्य करने की जरूरत

राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बाड़मेर तथा जैसलमेर जिलों में प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन और पब्लिक सर्विस डिलीवरी की समीक्षा की।

जैसलमेरJan 04, 2025 / 08:57 pm

Deepak Vyas

राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बाड़मेर तथा जैसलमेर जिलों में प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन और पब्लिक सर्विस डिलीवरी की समीक्षा की। इस दौरान सीएस पंत ने धरातल पर कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति पर भी चर्चा की। मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी सेवा में कार्य करते हुए सभी कार्मिकों में गौरवपूर्ण भाव होने चाहिए तथा काम के उपरांत संतोष का अनुभव होना चाहिए। सरकारी तंत्र से जुड़े प्रत्येक कार्मिक को पूर्ण संवेदनशीलता के साथ आमजन के कामकाज करने चाहिए। उन्होंने कहा कि एक बेहतर इंसान ही एक बेहतर अधिकारी या कर्मचारी हो सकता है। पंत ने जैसलमेर में गत दिनों जीएसटी काउंसिल की बैठक के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान के दौरान हुए सभी एमओयू को भी धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन को तत्परता से कार्य करना चाहिए।

गुड गवर्नेस के लिए ई-फाइल क्रांतिकारी कदम

पंत ने कहा कि ई-फाइल सरकारी सिस्टम, क्रांतिकारी कदम है और इसका शत प्रतिशत उपयोग कर गुड गवर्नेंस की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण कर परिवादियों को राहत देने की बात कही। उन्होंने पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की दोनों जिलों की विस्तार से समीक्षा की और कहा कि 61 दिन से 180 दिन तक के प्रकरण बकाया है, उनको निस्तारण कर शून्य की स्थिति में लाने की जरूरत है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को प्रतिदिन आधा घंटा राजस्थान संपर्क पोर्टल देने को कहा।

बजट घोषणाए सर्वोपरि

इस मौके पर पंत ने निर्देश दिये कि दोनों जिलों की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति जिला कलेक्टर समय सीमा में करवाने परा जोरदिया। उन्होंने भूमि आवंटन, प्रशासनिक स्वीकृतिए वित्तीय स्वीकृति, निविदा आमंत्रण, कार्यादेश जारी करने आदि सभी की नियत टाइमलाइन के अनुसार मॉनिटरिंग करने को कहा। मुख्य सचिव ने कहा कि हर हाल में अगले बजट से पूर्व इस बजट के कार्य पूर्ण कर लिए जाने चाहिए।

जल-जीवन मिशन के क्रियान्वयन की जनकारी

उन्होंने जल-जीवनमिशन के अंतर्गत स्वीकृत सभी प्रोजेक्ट तय समय सीमा में पूर्ण करने तथा गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने की बात कही।

बैठक के मुख्य बिन्दु

-मिशन कर्मयोगी, पीएम किसान योजना, पीएम सूर्यघर, टीबी मुक्त भारत, गोबरधन योजना, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान आदि की समीक्षा।
-ड्रग तस्करी की रोकथाम, अवैध खनन ओर ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्यवाही और महिलाओं पर अत्याचार पर त्वरित कार्रवाई की समीक्षा।
-बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर जिले में तथा जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रतापसिंह ने जैसलमेर जिले में फ्लैगशिप योजना की प्रगति की जानकारी दी।
-बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बाड़मेर जिले और जैसलमेर पुलिस सुधीर चौधरी ने जैसलमेर जिले में अपराधों की रोकथाम और पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी।

Hindi News / Jaisalmer / मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कहा- सभी एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए तत्परता से कार्य करने की जरूरत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.