जैसलमेर जिले के सम थाना क्षेत्र में सलखा गांव के पास एक पेड़ से युवक का लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। 24 वर्षीय कमल भील निवासी बड़ाबाग के शव को लेकर परिवारजन जैसलमेर स्थित जवाहिर चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक के परिवारजनों के साथ अन्य लोग बड़ी संख्या में मोर्चरी के बाहर जुटे और हत्या का शक जाहिर करते हुए शव को उठाने से इनकार किया। जानकारी के अनुसार इसके चलते पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया है। सम थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि परिवार की तरफ से किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
परिजनों का कहना है कि कमल और उसके दो अन्य भाई फसल कटाई के लिए अपने गांव से सलखा गांव गए थे। सलखा के पास 5 जने बाइक्स पर सवार होकर आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। तीनों भाई अलग-अलग दिशाओं में भागे। उनका कहना है कि काफी देर बाद हमने कमल की तलाश की तो उसका शव एक पेड़ से उसके अपने ही शर्ट से फंदा लगाए हुआ नजर आया। परिवारजनों का आरोप है कि कमल के साथ मारपीट करने के बाद इसे आत्महत्या का रंग देने के लिए पेड़ से लटकाया गया। दिनभर बड़ी संख्या में लोग मोर्चरी के बाहर जमा रहे।
Hindi News / Jaisalmer / पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिवार ने जताया हत्या का संदेह, शव उठाने से इनकार