जैसलमेर जिले के सीमावर्ती तनोट क्षेत्र में पिछले दिनों बरामद हुए जीवित बम का सेना के बम निरोधक दस्ते ने निस्तारण किया है। रेगिस्तानी भूभाग में निस्तारण के दौरान तेज धमाके के साथ बम फटा और वहां रेत का गुबार उठा। सेना की इस कार्रवाई से स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि गत दिनों तनोट क्षेत्र में जीवित बम मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस संबंध में ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल व पुलिस को सूचित किया। उसे बाद में सुरक्षित रखवाया गया। जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की बैटल एक्स डिविजन के बम निरोधक दस्ते ने बम को रिमोट के जरिए उड़ाया। माना जाता है कि यह बम भारत-पाकिस्तान युद्ध की अवधि का है। उस पर कोई संकेत चिन्ह आदि नहीं था। पिछले कुछ महीनों के दौरान जैसलमेर शहर सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में बम और लैंड माइन मिलने की कई घटनाएं सामने आई हैं।
Hindi News / Jaisalmer / सेना के दस्ते ने बम का निस्तारण, तेज धमाके से फटा व उड़ा धूल का गुबार