अपहरण व हत्या के प्रयास के प्रकरण में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 22 सितंबर को सतार खां पुत्र इस्माइल खां निवासी धनुवा ने पुलिस थाना सदर में रिपोर्ट पेश की कि उसका भाई सावण खां पुत्र इस्माइल खां मोटरसाइकिल से गांव से जैसलमेर जा रहा था। तभी पूर्व से साजिश रचकर करीम खां पुत्र दीनू खां आदि ने उसके भाई का अपरहरण कर उसके साथ धारदार हथियार, तलवार, लगिया-सरियों, कुल्हाड़ी से बेहरमी से मारपीट की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।सदर थानाधिकारी बगड़ूराम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर टीम ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की। इस दौरान मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी फरीद खां पुत्र करीम खां निवासी धनुवा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।