जैसलमेर

 लूट की वारदात का आरोपी अब तक फरार, व्यापारियों में रोष

रामदेवरा गांव में सोने-चांदी के व्यापारी के साथ 50 लाख की लूट के 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस न आरोपी को ढूंढ सकी है और न ही मामले को लेकर अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई देखने को मिल रही है।

जैसलमेरNov 24, 2024 / 08:42 pm

Deepak Vyas

रामदेवरा गांव में सोने-चांदी के व्यापारी के साथ 50 लाख की लूट के 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस न आरोपी को ढूंढ सकी है और न ही मामले को लेकर अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई देखने को मिल रही है। पीडि़त पक्ष की मानें तो पुलिस की ओर से अब तक उन्हें आश्वासन ही दिए जा रहे हैं। उधर, लाखों की लूट के मामले का खुलासा नहीं होने से क्षेत्र के व्यापारी वर्ग में भी रोष हैं। घटना को लेकर क्षेत्र के व्यापारी वर्ग ने पुलिस से अपील की है लाखो की लूट के नामजद फरार आरोपी को गिरफ्तार करके पूरे मामले का खुलासा समय पर किया जाए, जिससे आमजन और व्यापारियों के बीच घटना को लेकर जो दहशत बैठी है, वह कम हो सके। क्षेत्र के वरिष्ठ व्यापारी किसन दाधीच ने कहा कि रामदेवरा का व्यापारी हमेशा ही शांति से अपना व्यापार करता आ रहा है। गत दिनों 50 लाख की लूट के घटनाक्रम ने आमजन के साथ व्यापारी वर्ग को भी हिला कर रख दिया। उन्होंने कहा लूट के इतने बड़े मामले में चार दिन तक कोई भी सुराग पुलिस नही ढूंढ पाई है। उन्होंने लूट की वारदात का जल्द खुलासा करने का आग्रह किया है।

यह है मामला –

आरोप है कि रामदेवरा गांव निवासी व्यापारी पवन सोनी के घर के बाहर से एक युवक मंगेश कुमावत पुत्र रामचंद्र कुमावत गत बुधवार रात को उसके वाहन और उसमे रखा करीब 50 लाख के सोने चांदी के आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गया। मामले को लेकर पीडि़त व्यापारी पवन सोनी ने रामदेवरा थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया है।

जल्द हो मामले का खुलासा

करीब चार दिन बीत जाने के बावजूद लूट के मामले में फरार युवक के नही मिलने से 50 लाख का गहनों से भरा बैग भी अब तक नही मिला है। पुलिस से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की अपेक्षा है।

Hindi News / Jaisalmer /  लूट की वारदात का आरोपी अब तक फरार, व्यापारियों में रोष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.