जैसलमेर

राजस्थान के इस शहर में तेज धूप से पारा हुआ 40 डिग्री

जैसलमेर जिले में गर्मी के तेवर निरंतर सख्त होते जा रहे हैं। सोमवार को कई दिनों के अंतराल के पश्चात अधिकतम पारा 40 डिग्री के स्तर पर पहुंच गया। दोपहर में तेज धूप चमकने से लोगों का बाहर निकलना मुहाल हो गया और सडक़ों व बाजारों में इस दौरान सूनापन नजर आया।

जैसलमेरApr 08, 2024 / 08:46 pm

Deepak Vyas

राजस्थान के इस शहर में तेज धूप से पारा हुआ 40 डिग्री

जैसलमेर जिले में गर्मी के तेवर निरंतर सख्त होते जा रहे हैं। सोमवार को कई दिनों के अंतराल के पश्चात अधिकतम पारा 40 डिग्री के स्तर पर पहुंच गया। दोपहर में तेज धूप चमकने से लोगों का बाहर निकलना मुहाल हो गया और सडक़ों व बाजारों में इस दौरान सूनापन नजर आया। दिन का अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 22.8 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जो इससे पूर्व दिवस क्रमश: 38.5 और 22.0 डिग्री था। दिन की शुरुआत में ही अब तपिश का दौर शुरू हो रहा है जो दिन चढऩे के साथ गहराता जाता है। दोपहर के समय पंखों की हवा अब बेअसर साबित हो रही है।
मोहनगढ़ क्षेत्र में इन दिनों सूर्यदेव तेवर काफी तीखे नजर आने लगे है। सूर्य देव के तीखे तेवरों से थार तपने लगा है। सूर्योदय के साथ ही तीखी धूप खिलने लगी है। सुबह दस बजे के बाद तेज धूप की वजह से गर्मी बढ़ने लगी है। दोपहर में लू चलनी शुरू हो जाती है और ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो जाता है। पंखे दिन भर गर्म हवा देते नजर आए। गर्मी से बचने के लिए ग्रामीण एसी, कूलर का सहारा लेते नजर आए। गर्मी के बढ़ते ही ग्रामीण पंखे, एसी, कूलर की मरम्मत करवाने के लिए इलेक्ट्रिक की दुकान पहुंच रहे है। कस्बे के बाजार में एसी, कूलर की बिक्री भी बढ़ी है। गर्मी के बढ़ते ही बिजली की आंख मिचौली का दौर शुरू हो गया।

 

Hindi News / Jaisalmer / राजस्थान के इस शहर में तेज धूप से पारा हुआ 40 डिग्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.