जैसलमेर

तनोट से लौट रहे दर्शनार्थियों की एसयूवी पलटी, दो की मौत

जैसलमेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित विख्यात तनोटराय मंदिर के दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों की एसयूवी पलट जाने से उसमें सवार 2 जनों की मौत हो गई और 7 जने घायल हो गए।

जैसलमेरNov 10, 2024 / 08:44 pm

Deepak Vyas

accident

जैसलमेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित विख्यात तनोटराय मंदिर के दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों की एसयूवी पलट जाने से उसमें सवार 2 जनों की मौत हो गई और 7 जने घायल हो गए। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई गई है। मृतकों में एक महिला है। हादसा शनि-रविवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे रामगढ़ स्थित पीर जिलानी शाह दरगाह के पास एसयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। एसयूवी में सवार लोग आपस में रिश्तेदार थे और तनोटराय के दर्शन कर देर रात वहां से लौट रहे थे। हादसा अचानक गाय के आ जाने से होना बताया जा रहा है। जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और पलटी खाते हुए सडक़ से नीचे उतर गया। वाहन में बैठे लोग उसमें बुरी तरह से फंस गए। उनके पीछे आ रहे वाहन में बैठे लोगों ने उन्हें संभाला। घायलों को एंबुलेंस से रामगढ़ स्थित चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने चैनाराम (42) पुत्र जोगाराम और किरण (24) पत्नी दिनेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गम्भीर रूप से घायल दिनेश पुत्र रेंवतराम, अनु पत्नी उमाराम व लक्षिता पुत्री रेंवतराम को गम्भीर हालत में जोधपुर रैफर किया गया है। वहीं मामूली रूप से घायल रेंवतराम पुत्र चैनाराम, गवरी पत्नी रेंवतराम, चौथाराम पुत्र जोगाराम व भगवती पत्नी शंकरलाल का रामगढ़ अस्पताल में उपचार जारी है। घटना की सूचना पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर जांच शुरू की। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार सभी शनिवार सुबह ओसियां के पांचला खुर्द गांव से तनोटराय मंदिर में दर्शन के लिए निकले थे और शाम के समय वहां पहुंचे। शाम को आरती करवाने के बाद खाना खाकर देर रात वहां से रवाना हुए।

Hindi News / Jaisalmer / तनोट से लौट रहे दर्शनार्थियों की एसयूवी पलटी, दो की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.