जैसलमेर को पुराने लोग अजब देस जैसाणा भी कहते हैं लेकिन वर्तमान में यहां का मौसम अजब-गजब खेल दिखा रहा है। एक तरफ धीरे-धीरे मौसम तेज सर्दी की ओर बढ़ रहा है और इस बीच वातावरण में ऊष्णता का प्रभाव अनुभव होने लग गया है। बीती रात को न्यूनतम पारा 17 डिग्री के पार चला गया। यह 9 दिन के अंतराल के बाद इस स्तर पर पहुंचा है। दिन में भी धूप की तल्खी गत दिनों की अपेक्षा में ज्यादा तीक्ष्ण महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 32.0 और न्यूनतम 17.2 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जो गत सोमवार को क्रमश: 30.5 और 15.5 डिग्री रहा था। इससे पहले गत 16 नवम्बर को रात का न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। उसके बाद से इसमें लगातार कमी आई और यह एक बार तो 14 डिग्री तक लुढक़ गया था। मंगलवार को दोपहर के समय सडक़ों पर आवाजाही करने वालों को तेज धूप ने थोड़ा परेशान किया। सैलानी भी सिर व चेहरे को ढंक कर भ्रमण करते हुए दिखाई दिए।