जैसलमेर

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना पर राज्यस्तरीय वीसी

-मुख्यमंत्री ने की बातचीत, छात्रा सोमा ने जताया आभार

जैसलमेरAug 07, 2021 / 08:00 pm

Deepak Vyas

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना पर राज्यस्तरीय वीसी


जैसलमेर. मुख्यमंत्री की ओर से काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत शुक्रवार को आयोजित राज्यस्तरीय वीडियो कांफ्रेंस में जैसलमेर के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागीय वीसी कक्ष से अल्पसंख्यक मामलातए वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर आशीष मोदी तथा महाविद्यालय प्रशासन से संबंधित अधिकारियों एवं स्कूटी पाने वाली छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने जैसलमेर की छात्रा सोमा से इस योजना तथा जीवन लक्ष्य के बारे में बात की और आशीर्वाद दिया। सोमा ने इस योजना के संचालन के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार का आभार जताया और कहा कि इससे बालिकाओं को सहूलियत होगी और लक्ष्य पाने में मदद मिलेगी। उसने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस प्रकार की योजनाएं निरन्तर जारी रहनी चाहिएं ताकि ज्यादा से ज्यादा मेधावी बालिकाएं इनका लाभ लेकर पढ़ाई.लिखाई के अपने लक्ष्यों में आगे बढ़ें तथा जिले और राजस्थान प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उसने यह भी आग्रह किया कि जो भी योजनाएं होंए उनका क्रियान्वयन समय पर होना जरूरी है। मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर सोमा ने बताया कि उसका लक्ष्य पहले टीचर बनकर आत्मनिर्भरता पाते हुए आईएएस बनना है। इसका कारण पूछने पर उसने बताया कि पहले वह टीचर बनकर अपना बेस मजबूत करेगी ताकि तैयारी के लिए माता.पिता पर निर्भर नहीं रहना पड़े। इससे उसकी राह आसान होगी। मुख्यमंत्री ने सोमा की तारीफ करते हुए कहा कि यह उसकी अच्छी सोच है। मुख्यमंत्री ने सोमा से घर.परिवार के बारे में भी पूछा। मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर आशीष मोदी से भी चर्चा की और छात्रवृत्ति योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Jaisalmer / काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना पर राज्यस्तरीय वीसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.