जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जिले के बॉर्डर क्षेत्र में स्थित पुलिस थानों की कार्य प्रणाली को सुदृढ़ करने एवं आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान करने के क्रम में रविवार को जिले के बॉर्डर क्षेत्र स्थित पुलिस थाना खुहड़ी, म्याजलार, सम, शाहगढ, तनोट, पीटीएम व पुलिस चौकी लूणार, धनाना, खुईयाला, लोहार का निरीक्षण कर एसकेडी, मांधला, घोटारू हल्का क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की गई।
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जिले के बॉर्डर क्षेत्र में स्थित पुलिस थानों की कार्य प्रणाली को सुदृढ़ करने एवं आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान करने के क्रम में रविवार को जिले के बॉर्डर क्षेत्र स्थित पुलिस थाना खुहड़ी, म्याजलार, सम, शाहगढ, तनोट, पीटीएम व पुलिस चौकी लूणार, धनाना, खुईयाला, लोहार का निरीक्षण कर एसकेडी, मांधला, घोटारू हल्का क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने बीएसएफ एवं पुलिस जवानों से मुखातिब होकर उनकी समस्याओं को सुना एवं यथासंभव निराकरण के निर्देश दिए गए। बॉर्डर क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों से रु-ब-रु होकर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण के दिशा निर्देश दिए गए।
Hindi News / Jaisalmer / एसपी ने किया सरहदी क्षेत्र के पुलिस थानों एवं पुलिस चौकियों का निरीक्षण