जैसलमेर

एक-दूसरे पर पल्ला झाडऩे की बजाय समस्याओं का करें समाधान : प्रतापपुरी

पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि बैठकों सहित जनसुनवाई शिविरों में प्राप्त कई समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है।

जैसलमेरNov 13, 2024 / 08:11 pm

Deepak Vyas

पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि बैठकों सहित जनसुनवाई शिविरों में प्राप्त कई समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे है, जो सही नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ काम करने और आम जनता की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। क्षेत्र में गत लंबे समय से चल रही पानी व बिजली समस्याओं को लेकर बुधवार को क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने कस्बे के तहसील कार्यालय में स्थित सभागार में जलदाय विभाग व डिस्कॉम के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक करीब चार घंटे तक चली। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को समस्याओं का समाधान नहीं होने पर जमकर फटकार लगाते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए और कार्रवाई की भी चेतावनी दी। इस मौके पर उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल, तहसीलदार विश्वप्रकाश चारण, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता उम्मेदाराम, सहायक अभियंता धर्मेन्द्रकुमार मीणा, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता जेराराम गेंवा, पोकरण-फलसूंड पेयजल लिफ्ट परियोजना के अधिशासी अभियंता राजेश पोकरण, छत्राराम नाचना सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

छाया पत्रिका का मुद्दा

कस्बे में गत कई दिनों से जलापूर्ति व्यवस्था लडखड़़ाई हुई है। इस संबंध में जलदाय विभाग विद्युत आपूर्ति के दौरान पर्याप्त वॉल्टेज नहीं मिलने की समस्या बता रहा है। जिसको लेकर राजस्थान पत्रिका के बुधवार के अंक में ‘पेयजल आपूर्ति पर गिरी बिजली’ शीर्षक से प्रमुखता से समाचार भी प्रकाशित किया गया। बैठक के दौरान पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर ने प्रकाशित खबर के बारे में भी जानकारी दी। जिस पर विधायक ने दोनों विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करने और समस्या का शीघ्र निपटारा कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

नहीं चलेगी बहानेबाजी, करें समाधान

कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिगड़ी जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर विधायक ने दोनों विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि बीते 10 महिनों में आयोजित हुई बैठकों, जनसुनवाई शिविरों सहित कार्यालयों में प्राप्त कई समस्याओं का अधिकारी लापरवाही के चलते समाधान नहीं कर रहे है। साथ ही कई अधिकारी व कर्मचारी बहाने बनाकर भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है, जो ठीक नहीं है। सीमावर्ती जिले के सुदूर गांवों व ढाणियों में निवास कर रहे ग्रामीण समस्याओं से परेशान हो रहे है और अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। अधिकारियों व कर्मचारियों की बहानेबाजी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कार्यालयों में बैठने की बजाय फिल्ड में जाकर कार्य करने की जरुरत है, ताकि आमजन की समस्याओं का समाधान हो और उन्हें राहत मिल सके। उन्होंने एफआरटी को लेकर संबंधित तहसील कार्यालय में प्रत्येक माह समस्याओं की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इसके बाद ही उनके बिलों के भुगतान की कार्रवाई होगी।

हल्के में नहीं लेंं, विधानसभा में करूंगा सवाल

क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का अंबार लगा पड़ा है। पोकरण कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्रामीण परेशान हो रहे है। जबकि अधिकारी व कर्मचारी समस्याओं का समाधान करने की बजाय इसे हल्के में ले रहे है। उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो इस संबंध में वे विधानसभा में भी सवाल करेंगे। उन्होंने डिस्कॉम व जलदाय विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाने, नियमित रूप से पर्याप्त जलापूर्ति करने, 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने, वॉल्टेज समस्या का समाधान करने आदि को लेकर निर्देशित किया।

इन्होंने भी रखी समस्याएं

बैठक के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित ने कस्बे में पाइपलाइनों के लीकेज निकालने और नियमित जलापूर्ति करने की मांग की। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता जेराराम ने बताया कि कस्बे में पाइपलाइनों को बदलने के लिए 35 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके है। जिसका कार्य शीघ्र शुरू होगा, जिससे राहत मिलेगी। इसके अलावा कस्बे में जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक बड़े स्वच्छ जलाशय व एक जीएलआर निर्माण के लिए भी कार्रवाई चल रही है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायणसिंह तंवर ने अधिकारियों पर काम नहीं करने, पुरानी समस्याओं का समाधान नहीं होने, संतोषजनक जवाब नहीं देने का आरोप लगाया। सरपंच समंदरसिंह तंवर, जिला उपाध्यक्ष जसवंतसिंह लोहारकी, मंडल अध्यक्ष हनुमानसिंह सांकड़ा, भरत चारण, उम्मेदसिंह, महेश, श्रवण पूनिया, सोहन मूढ़, संतोष पालीवाल ने भी समस्याओं से अवगत करवाया।

Hindi News / Jaisalmer / एक-दूसरे पर पल्ला झाडऩे की बजाय समस्याओं का करें समाधान : प्रतापपुरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.