जैसलमेर

सोलर प्लांट से चोरी की वारदात का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

सोलर प्लांट से चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरNov 13, 2024 / 08:47 pm

Deepak Vyas

सोलर प्लांट से चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि लक्ष्मीनारायण पुत्र उदयसिंह निवासी बतिसरी, नीमच हाल डिप्टी साइट हेड अडानी हाइब्रिड सोलर पॉवर एनर्जी प्लांट काजासर ने सांकड़ा थाने में रिपोर्ट पेश की कि हाइब्रिड सोलर पॉवर एनर्जी प्लांट काजासर (खुहड़ा) प्लांट से जोगराजसिंह पुत्र हिन्दुसिंह निवासी मेहराजोत, भोमसिंह पुत्र जयसिंह निवासी डांगरी व कमलसिंह पुत्र भैरुसिंह वगैरा 5-7 लोगों ने मिलकर कम्पनी में लगी डीसी केबल चुरा लिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। सांकड़ा थानाधिकारी नाथूसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोलर प्लांट से चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपी परबतसिंह पुत्र जब्बरसिंह निवासी मेहराजोत, जोगसिंह पुत्र हिन्दूसिंह निवासी मेहराजोत, भोमसिंह पुत्र जयसिंह निवासी डांगरी व कमलसिंह पुत्र भैरुसिंह निवासी मेहराजोत को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से प्रकरण की वारदात में केबल काटने में प्रयुक्त कट्टर व मोटरसाइकिल जब्त की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।

Hindi News / Jaisalmer / सोलर प्लांट से चोरी की वारदात का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.