पढ़ाने व समझने में मिलेगी मददसम्पर्क टीवी के माध्यम से शिक्षकों को अपने कोर्स को सरल एवं सही क्रम व सही ढंग से पढ़ाने तथा बच्चों के लर्निंग आउटकम्स को बेहतर करने में मदद मिलेगी। प्रोग्राम के अंतर्गत तहसीलदार देशलाराम परिहार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नैनाराम जाणी व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्रसिंह की ओर से संपर्क टीवी का वितरण किया गया। इस अवसर पर ऑयल इंडिया के कार्यकारी निदेशक अवध मेधी, चीफ जनरल मैनेजर रंजन गोस्वामी, सम्पर्क फाउंडेशन से सीआरएमओ अनुराधा गुप्ता, राजस्थान स्टेट हेड योगेंद्र दाधीच, संपर्क फाउंडेशन जैसलमेर जिला समन्वयक रोहिताश्व खोवाल एवं जगदीश नागर के साथ 52 विद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित थे।