जैसलमेर

जैसलमेर जिला कारागृह में भिजवाने से पहले ही स्मैक व मोबाइल फोन बरामद

-एक जेल प्रहरी गिरफ्तार-स्मैक हार्डकोर बंदी को होनी थी आपूर्ति

जैसलमेरJul 02, 2021 / 05:21 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर जिला कारागृह में भिजवाने से पहले ही स्मैक व मोबाइल फोन बरामद


जैसलमेर. जिला कारागृह में आपूर्ति होने से पहले स्मैक व एक मोबाइल फोन बरामद कर जेल प्रहरी रामदास मीणा को गिरफ्तार किया है। जिला कारागृह में सप्लाई होने से पहले आबकारी कार्यालय के पास जेल प्रहरी रामदास मीणा पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिस पर पुलिस टीम को उस पर संदेह हुआ तो उसे दस्तयाब कर तलाशी ली गई। जेल प्रहरी के कब्जे से 1.50 ग्राम स्मैक व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिस पर उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक व मोबाइल फोन बरामद किया गया।
हार्डकोर बंदी को होनी थी आपूर्ति
जेल प्रहरी रामदास मीणा से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि उक्त स्मैक दस्तयाब करने से कुछ समय पूर्व ही उसे ओमप्रकाश पुत्र हनुमानाराम विश्नोई निवासी खारा व राजूराम पुत्र बीरबलराम गोदारा निवासी जाखासर डुंगरगढ बीकानेर जो जैसलमेर जेल में बंद हार्डकोर बंदी जसवंतसिह राजपूत व बंदी बलवंतराम विश्नोई को देने के लिए उसे देकर गये थे। इस बीच पुलिस टीम की सतकर्ता से सप्लाई होने से पूर्व ही मादक पदार्थ स्मैक व मोबाइल फोन बरामद कर जिला कारागृह जैसलमेर में कार्यरत जेल प्रहरी रामदास मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रकरण का अनुसंधान प्रेमदान निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना सदर की ओर से किया जा रहा है। उक्त मादक पदार्थ व मोबाइल फोन जेल में पहुंचाने वाली पूरी चैन के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर जिला कारागृह में भिजवाने से पहले ही स्मैक व मोबाइल फोन बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.