script10 दिन से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामूली अंतर | Patrika News
जैसलमेर

10 दिन से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामूली अंतर

स्वर्णनगरी जैसलमेर में इस बार गर्मी के मौसम में गर्मी बेहिसाब पड़ी और इसने जनजीवन को हैरान-परेशान कर दिया था और अब जबकि हर किसी को सर्दी के मौसम का इंतजार है।

जैसलमेरNov 05, 2024 / 08:15 pm

Deepak Vyas

jsm news
स्वर्णनगरी जैसलमेर में इस बार गर्मी के मौसम में गर्मी बेहिसाब पड़ी और इसने जनजीवन को हैरान-परेशान कर दिया था और अब जबकि हर किसी को सर्दी के मौसम का इंतजार है। पिछले कई दिनों से जैसलमेर का तापमान लगभग समान बना हुआ है और इसमें बहुत कम फेरबदल हो रहा है। दिन में धूप की तल्खी और सूर्यास्त के बाद शाम से लेकर रात में समय के लिहाज से कम शीतलता का माहौल बना हुआ है। इस तरह से जैसलमेर राजस्थान के चुनिंदा सबसे गरम जिलों में सम्मिलित है। मंगलवार को भी मौसम के अंदाज पिछले दिनों की मानिंद ही रहे। अलसुबह से धूप निकलने से पहले तक ठंडक का वातावरण रहा, लेकिन हवाओं का बहाव नहीं था। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा कड़ी धूप ने स्थानीय बाशिंदों के साथ देशी-विदेशी पर्यटकों की परीक्षा लेना शुरू कर दी। लोग अब भी धूप में सिर व चेहरे को ढंक कर रखने को विवश दिखाई देते हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को जैसलमेर का अधिकतम तापमान 37.0 और न्यूनतम 21.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। जबकि गत सोमवार को यह क्रमश: 36.9 और 21.8 डिग्री रहा था। इस तरह से मौसम के मिजाज कमोबेश एक समान बने हुए हैं। यह सिलसिला पिछले 10 दिनों में भी ऐसा ही बना है।

Hindi News / Jaisalmer / 10 दिन से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामूली अंतर

ट्रेंडिंग वीडियो