जैसलमेर

शारदीय नवरात्र : तारा विन श्याम मने एकलाऊ लागे …

जैसलमेर जिले भर में शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर इन दिनों भक्ति व उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है।

जैसलमेरOct 08, 2024 / 08:41 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर जिले भर में शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर इन दिनों भक्ति व उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में गली मोहळों में घट स्थापना कर डांडिया व गरबा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शाम होते ही पांडालों में गुजराती व राजस्थानी भक्ति गीतों के साथ डांडियों की खनक से भक्ति की सरिता बहने लगती है, जो देर रात तक चलती है। इस दौरान युवतियां, बालिकाएं व महिलाएं सहित युवा भी उत्साह के साथ गरबा व डांडिया करते नजर आते हैं। शहर में शारदीय नवरात्र पर हिंगलाज मंदिर जीवणीयाई बगेची में ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज गरबा समिति जैसलमेर की ओर से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के दौरान छप्पन भोग दर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और दर्शन किए। इस दौरान युवक- युवतियों ने गुजराती भक्ति गीतों पर डांडियां व गरबा किया। डांडिया को लेकर छोटे बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। इसी प्रकार शहर के दर्जी मोहल्ला में शारदीय नवरात्र के दौरान शाम को डांडियों की खनक सुनाई दे रही है। इसके साथ ही गुजराती भक्ति गीतों पर रंग बिरंगी रोशनियों व सजे पंडाल के बीच पारंपरिक वेशभूषा में थिरकते उत्साहित युवक-यवुतियों को देखा जा सकता है।

Hindi News / Jaisalmer / शारदीय नवरात्र : तारा विन श्याम मने एकलाऊ लागे …

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.