जैसलमेर

जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के सात खिलाड़ी राजस्थान की टीम में चयनित

68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र- छात्रा एवं 17 वर्ष छात्र वर्ग का आयोजन राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में 18 से 22 नवंबर तक किया जा रहा है।

जैसलमेरNov 18, 2024 / 08:00 pm

Deepak Vyas

68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र- छात्रा एवं 17 वर्ष छात्र वर्ग का आयोजन राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में 18 से 22 नवंबर तक किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की ओर से संचालित जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के सात खिलाडिय़ों का चयन राजस्थान टीम में किया गया है। हाल ही में शिक्षा विभाग की ओर से बाड़मेर में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष में जैसलमेर अकादमी की टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। ऐसे में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर अकादमी से चार खिलाडिय़ों का चयन राजस्थान टीम में किया गया है, जिसमें अजय राजसिंह कप्तान राजस्थान टीम, मुकेश कुमार, शुभांशु एवं दिलीप कुमार 14 वर्षीय राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसी तरह 17 वर्षीय राज्य स्तरीय विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पाली में किया गया, जिसमें जैसलमेर अकादमी की टीम ने रजत पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अकादमी के खिलाड़ी मोहम्मद रज्जा, संस्कार सैनी एवं शैलेश कुमार मीणा का चयन राजस्थान की 17 वर्षीय टीम में किया गया है, जो 18 से 22 नवंबर तक राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व राजस्थान टीम का प्रशिक्षण शिविर जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र इंदिरा इंडोर स्टेडियम जैसलमेर में दिनांक 11 से 15 नवंबर तक किया गया था।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के सात खिलाड़ी राजस्थान की टीम में चयनित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.